जनपद पंचायत अलीराजपुर के आंबुवा सेक्टर का एक दिवसीय सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया प्रथम सत्र में मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा विविध प्रारंभ किया जिसमें 11 पंचायत से 18 गांव से सचिव, रोजगार सहायक, मोबिलाइजर, पटेल,पुजारा, चौकीदार, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य,सामाजिक कार्यकर्ता, ने प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण में विभिन्न सत्रों के माध्यम से मुख्य अतिथि श्री रमेश जी रावत सरपंच की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर श्री मोहन सिंह जमरा, इनदरसिंह मौर्य pco, ब्लॉक समन्वयक पेसा कैलाश जमरा, जगदीश रावत नवांकुर संस्था, श्रीमति सीमा निगवाल सामाजिक कार्यकर्ता, इन सभी लोगों के माध्यम से पैसा कानून को जमीनी स्तर पर कैसे लागू किया जाए व पैसा एक्ट के अंतर्गत दिए गए अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई नवीन ग्राम सभा गठन हेतु नजरिया नक्शा के माध्यम से ग्राम आंबूवा की भिलवट फलिए में ग्रामीण जानो के साथ मिलकर नवीन ग्राम सभा का नजरिय नक्शा तैयार किया गया
उक्त प्रशिक्षण की जानकारी सेक्टर प्रभारी सुश्री रश्मि देवड़ा ने दी
कार्यक्रम के समापन में ग्राम पंचायत सचिव श्री नवल सिंह डुडवे द्वारा आभार
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर