मनावर — नगर पालिका द्वारा गरीबों को सस्ते में भोजन देने के लिए दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ कीया गया

By
On:
Follow Us

मनावर (जनक्रांति न्यूज़) रिपोर्टर फिरोज़ खान आरके सिंघाना: मनावर नगर पालिका द्वारा जरूरतमंद लोगों को मात्र ₹5 में पेट भर भोजन मिलेगा मेला मैदान स्थित विक्रम समुदाय मांगलिक भवन में नगर पालिका परिषद द्वारा दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें  सांसद छतर सिंह दरबार ने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना का उद्देश्य गरीब एवं श्रमिक वर्ग को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है ।गरीब मजदूरी करने वाले को भोजन प्राप्त होगा तो समाज को अपनी बेहतर सेवा दे सकेंगे  । सांसद दरबार ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। पार्षद कैलाश राठौड़ ने बताया कि दीनदयाल रसोई योजना का संचालन सामाजिक  संस्था रोटी बैंक के कार्यकर्ता संभालेंगे । भोजन की व्यवस्था प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक भोजन दिया जाएगा ।नगर पालिका परिषद के सीएमओ संतोष चौहान ने बताया नगर पालिका के 15 वार्डों के हितग्राहियों को आवास योजना के पट्टो का विवरण भी किया गया । कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार  ने किया । कार्यकम्र में  सांसद प्रतिनिधि हेमंत खटोड़, नगर मंडल अध्यक्ष  संचिन पांडे, पार्षद रूपेंद्र सोलंकी , सुरेश पाटीदार , संदीप बड़जात्या, संस्थापक के नारायण मुकाती, राहुल पाटीदार, आशुतोष सोनी,अंकुर ओरा, रज्जु सारण, पार्षद गण ,आदि थे । कार्यक्रम में आए अतिथियों ने रिबन काटकर योजना का शुभारंभ किया । इस योजना में ₹5 की भोजन की थाली का टोकन लेकर आए अतिथियों के  सांसद ने भी भोजन किया । करीब ढाई सौ लोगों ने भोजन किया । कार्य क्रम का संचालन राजेश कुशवाह ने किया ।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment