मनावर वेयरहाउस से निकले आईसर वाहन से अनाज की हेरा फेरी व चोरी

By
On:
Follow Us
मनावर के वेयरहाउस से निकले आईसर वाहन से अनाज की हेरा फेरी व चोरी करते देख ग्रामीणों ने वाहन को रोक तहसीलदार को सूचना दी सूचना मिलते ही तहसीलदार राजेश भिंडे करौंदिया पहुचे, विभाग के अधिकारियों ने की कार्यवाही
मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज़ खान आरके सिंघाना: मनावर गरीबों का अनाज इस तरीके से अवैध रूप से चोरी करना कानून अपराध है अब देखना होगा कि प्रशासन इस वाहन को राजसात करता है क्या अवैध तरीके से गरीबों का अनाज चुराने पर कोई कठिन कार्रवाई करता है ताकि आगे से कोई भी इस तरीके से गरीबों का अनाज चुराने की कोशिश ना करें।
आपको बतादे की मुख्यमंत्री अन्नदुत योजना के तहत संचालित आइसर वाहन से pds का अनाज मनावर के वेयरहाउस से ग्राम चुंपिया शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जा रहा था आइसर वाहन के ड्राइवर व हम्मालों पर ग्रामीणों को अनाज चोरी का शक हुआ शक के चलते ग्रामीणों ने गाड़ी को रुकवा कर तहसीलदार को सूचना दी और ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार मोके पर पहुंचे। तहसीलदार ने उक्त मुख्यमंत्री अन्नदुत योजना के तहत संचालित वाहन को जिराबाद चौकी पर खड़ा करवाया। तहसीलदार महोदय के द्वारा खाद्य अधिकारी व नान के अधिकारी को सूचना दी गयी और खाद्य अधिकारी व नान के अधिकारी मौके पर पहुच कर की कार्रवाई।
दरअसल दिनांक 12 सितम्बर  1:30 बजे के करीब मनावर के वेयरहाउस से गंधवानी विकासखंड के ग्राम चुम्पिया में सोसाइटी में जाने वाले अनाज से भरा हुआ वाहन ग्राम करौंदिया में सन्देहास्पद स्थिति में खड़ा हुआ मिला उक्त वाहन से ड्राइव व अन्य लोगो के द्वारा चावल का कट्टा पीछे से उतार कर ड्रायवर के केबिन में रखा जिसे देख ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना गंधवानी तहसीलदार को दी गई जिसके बाद गंधवानी तहसीलदार राजेश भिंडे मौके पर पहुंचे और वाहन को रुकवा कर जीराबाद चौकी पर खड़ा करवाया गया जिसके बाद तहसीलदार के द्वारा खाद्य अधिकारियों को अवगत करवाया गया सूचना मिलने पर खाद्य विभाग के अधिकारी व नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे उपस्थित ग्रामीण से चर्चा की और पूरे मामले की जानकारी ली मामला सन्देहास्पद नजर आया जो आइसर वाहन वेयरहाउस से तिरपाल से पैक हो कर निकला था ग्राम करोंदिया में उक्त वाहन का तिरपाल खुला हुआ मिला व उसमें से चावल का एक कट्टा ड्राइवर के केबिन में पाया गया साथ ही आइसर वाहन के अंदर बोरियों में छेद करके चावल निकाले जा रहे थे। दो खाली बारदान भी आईसर में पाए गए इस पूरे मामले में सरकारी अनाज की चोरी की नियत के चलते हेरा फेरी का मामला सामने आ रहा है जिसको लेकर जिराबाद चौकी पर पहुंचे खाद्य अधिकारी संतोष निराले वह नागरिक आपूर्ति अधिकारी तिवारी के द्वारा मौके पर मौजूद ग्रामीणो की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई की बात कही। आपको सुनाते हैं कि पूरे मामले में इस वाहन के ड्राइवर का  कहना है वीडियो में चावल के कट्टे की हेरा फेरी की बात कबूल कर रहा है साथ उसका कहना है कि वाहन मनावर वेयरहाउस से ग्राम चुंपिया की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिए निकला था अब आपको बताते हैं कि इस पूरे मामले में नागरिक आपूर्ति अधिकारी तिवारी का कहना है मनावर वेयरहाउस से निकले हुए इस वाहन के सन्देहास्पद स्थिति में मिलने के बाद कई सवाल खड़े होते हैं आखिर क्या वजह थी की ड्राइवर व अन्य लोगों के द्वारा चावल की बोरी को ड्राइवर के केबिन में रखा गया जब वहां वेयरहाउस से निकलता है तो वह पूरा तिरपाल से पैक होकर निकलता है लेकिन क्या वजह थी कि इसकी तिरपाल खोली गई वाहन के अंदर खाली बारदान क्यों रखे गए थे साथ ही जो फटी हुई बोरिया थी उनमें से अनाज निकाला जा रहा था और खाली बारदान उन फटी हुई चावल की बोरियो पर  कुछ मामला है इस पूरे मामले की छानबीन विभाग कर रहा है अब देखना यह होगा कि यह मामला जब उजागर हुआ है तो सरकारी अनाज की हेरा फेरी चलती रहेगी या फिर विभाग इसके ऊपर कोई ठोस कार्रवाई करेगा।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment