मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज़ ख़ान आरके
मनावर निप्र, मनावर थाने में राधारमन कॉलोनी निवासी द्वारा आवेदन दिया गया राधारमण कॉलोनी में कई वर्षों से किराये के मकान में निवासी करता हूँ। आज सुबह पडोसियों द्वारा फोन से सूचना दी की आपके मकान का दरवाजा खुला हुआ है मैं मेरे गृह निवास से आया व देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का ताला तोड सारा सामान बिखरा हुआ मिला कैश राशी लगभग 1,50,000/एक लाख पचास हजार रूपयें व 4 सोने की चैन व एक जोड टाप्स व एक जोड झुमकी व एक सोने की अंगुठी व दो चादी की अंगुठिया नही मिली जो चौर ले गए अनुमानित किमत लगभग 1,25,000 / -एक लाख पच्चीस हजार रूपयें है।
मनावर का रहवासी इलाका राधारमण कॉलोनी ईस प्रकार की घटना होना कहीं ना कहीं दर्शाता है कि चोर और आपराधिक लोगों को किसी का खोप नहीं है वही मनावर में इक बाइक R15 भी इसी कालोनी से चोरी होना भी पाया गया है। वहीं कुछ महीने पहले मनावर विधायक डॉक्टर हीरा अलावा भी पुरानी तहसील के सामने अपने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता और मनावर की जनता को लेकर मनावर में चल रहै अवेध धंधों के खिलाफ धंरने पर बैठे थे और महामहिम राष्ट्रपति के नाम उन्होंने एक ज्ञापन भी माननीय एसडीएम साहब को दिया मेरे विधानसभा क्षेत्र 199 मनावर में अवैध धंधे अधिक रूप से चल रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द बंद करवा दे इन्ही अवैध धंदो की वजह से मनावर में चोरीया और अपराधिक मामले बढ़ेंगे अगर यह सट्टे जुवे जो चोरी चुपके चल रहे हैं बंद नहीं हुए तो उग्र आंदोलन चक्का जाम किया जाएगा जब इस विषय पर विधायक महोदय से बात करना चाहिए तो उनका फोन आउट ऑफ कवरेज आया अब देखना उचित होगा कि मनावर में इस तरीके के अपराधिक चोरियां और बाइक चोरी जैसी घटना आगे भी जारी रहती है या पुलिस प्रशासन इसपर अंकुश लगाने में कामयाब होती है।
मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज़ ख़ान आरके