धुलकोट में, पंडित जवाहरलाल नेहरू शासकीय अग्रणी महाविद्यालय नेपानगर के निर्देशानुसार 14 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 के अवसर पर आज शासकीय महाविद्यालय धुलकोट में “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम” विषय पर महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के तीनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सहभागिता की महाविद्यालय स्तर की इस प्रतियोगिता में पर प्रथम स्थान पर बीए तृतीय वर्ष के छात्र करुण बडोले, द्वितीय स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी सोनू डाबर एवं तृतीय स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सिलम वास्कले रहे। जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के लिए यह तीनों विद्यार्थी पंडित जवाहरलाल नेहरु शासकीय अग्रणी महाविद्यालय नेपानगर में सहभागिता करेंगे। यह निबंध प्रतियोगिता महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुई जिसमें महाविद्यालय स्टाफ से डॉक्टर कृष्णा मोरे, डॉक्टर मशाहिद खान, डॉक्टर महिमा बाजपेई, सीमा सोनी, संगीता सोलंकी, मनोज बागले, अजय बामने एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
धुलकोट MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट