शासकीय महाविद्यालय धुलकोट में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बुरहानपुर के निर्देशानुसार एवं मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के संदर्भित पत्रानुसार भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति एवं महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘मद्य निषेध संकल्प दिवस’ मनाया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नरेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व प्रथम भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों कि आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात मादक पदार्थों, द्रव्यों, नशीली दवाओं एवं अन्य नशा सेवन की समाज में बढ़ रही पृवत्ति की रोकथाम एवं नशा सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. महिमा बाजपेई, डॉ. मशाहिद खान, अजय बामने, मनोज बागले एवं श्रीमती सीमा सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं विद्यार्थियों को नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों द्वारा नशामुक्ति हेतु संकल्प पत्र एवं शपथ पत्र भी भरवाए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
संवाददाता दिलीप बामनिया