महिला को पुलिस ने CM शिवराज से मिलने से रोका, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

By
On:
Follow Us

शिवराज से मिलने आई महिला पुलिस ने रोका चिल्लाती रही फिर भी नही सुनी पुकार महिला का कहना पहले भी मिलने की कोशिश हर बार पुलिस हमे रोका देती है।

रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी: महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। हंगामे के बाद पुलिस ने उसे नजरबंद कर दिया। महिला का दावा है कि भोपाल में 2 नवंबर 2022 को भी उसने सीएम से मुलाकात की थी। सीएम को आपबीती बताई थी। तब सीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 17 दिसंबर 2022 को भी वह सीएम हाउस मिलने पहुंची थी, लेकिन सीएम नहीं मिले। हालांकि, आज हुए हंगामे के बाद सीएम ने इस मामले में अधिकारियों को एक कमरे में बुलाकर बात की।

कटनी से आई महिला ने दी आत्मदाह की धमकी 

महिला ने बताया- मैं कैंसर से लड़ रही हूं और कटनी में रहती हूं। दो साल पहले मेरे घर के सामने रहने वाले परिवार ने मुझे बेरहमी से पीटा था। अपराधियों को एसपी और टीआई अजय सिंह का बढ़ावा है। सीएम जब भी कटनी आते हैं तो एसपी और टीआई मुझे थाने में बंद कर देते हैं। मिलने नहीं देते। 17 नवंबर को भी जब मैं वापस कटनी लौटी तो आरोपी ने मेरे ऊपर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा दी। सिर में 6 टांके आए थे। शरीर में बहुत चोटे आईं थीं। रीढ़ की हड्‌डी टूट गई। ठीक से चल नहीं सकती हूं। अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तो सीएम हाउस में या सीएम की किसी भी सभा में आत्मदाह कर लूंगी।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment