मां ज्वाला धाम उचेहरा का ऐतिहासिक जवारा जुलूस पूरी भव्यता के साथ निकाला गया

By
On:
Follow Us

नौरोज़ाबादमां ज्वाला धाम उचेहरा का ऐतिहासिक जवारा जुलूस पूरी भव्यता के साथ निकाला गया जिसमे हजारों मनोकामना जवारा कलश विसर्जन जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान जगह जगह मां काली का नृत्य जवारा जुलूस की शोभा बढ़ाते नजर आया। जवारा का विसर्जन जुलूस शाम 4 बजे मां ज्वाला धाम उचेहरा मंदिर प्रांगण से आरंभ हुआ जवारा जुलूस 
ज्वाला माता मंदिर  का परिक्रमा करते हुए. घोरछत्र नदी मे जवारो का विसर्जन किया गया. जवारे विसर्जन के दौरान वही हम आपको बता दें कि दूरदराज से आए लोगों ने भी मेले का मजा लिया रात्रि 9:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक देवी जागरण गीत ऐतिहासिक मां ज्वाला धाम जो अपने चर्चा के विषय में उमरिया मे  श्रद्धालुओं का ऐसा कहना है सच्चे मन से जो भी यहां पर जो भी मन्नतें मांगी जाती हैं वह मातारानी पूरी होती है।
नौरोजाबाद पुलिस बल के साथ साथ उमरिया पुलिस बल का सुरक्षा के दृष्टिकोण से योगदान सराहनीय रहा।
– फैज मोहम्मद उमरिया 

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment