इंदौर माधव को सेवा मानव सेवा समिति द्वारा लक्ष्मीबाई अनाज मंडी बस्ती में जाकर गर्मी आने के पूर्व चप्पल और अल्पाहार की व्यवस्था की गई समिति कोषाध्यक्ष दीपक तायडे ने बताया हर साल की तरह इस साल भी गरीब बच्चों को चप्पल होना था और गौशाला जाकर गौ माता को गौ ग्रास की व्यवस्था की गई और यह कार्यक्रम प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी यूं ही जारी रहेगा और हर बस्तियों में जाकर चप्पल वितरण की जाएगी इस कार्यक्रम में अरविंद सतीश साहू संतोष पाटिल विजय यादव शुभम वराडे गणेश सोना रे दुर्गेश उपाध्याय ज्ञान चौहान वीर सिंह सुनील लोधा अन्य उपस्थित रहे।
माधव गोसेवा मानव सेवा समिति द्वारा गरीब बच्चों को चप्पल अल्पाहार और गौशाला में गौ ग्रास की सेवा प्रदान की गई
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com







