अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा को मिनी कश्मीर के नाम से पहचाना जाता है यहा पर स्थित झरने को देखने के लिए मध्यप्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यो से भी पर्यटक आते है लेकिन वहाँ जो पर्यटक लोग आते खुल्लेआम नशा करते ऐसी।
स्थति में कोई बड़ी घटना घट सकती कट्ठीवाडा पुलिस प्रशासन इस और ध्यान दे कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री इन्टरशिप योजना के तहत काम कर रहे युवा लोगो ने बियर की बोतले और कचरा तो इकट्ठा किया लेकिन उसको वही छोड़ दिया जिससे कचरा ज्यादा अस्त व्यस्त हो गया।