मिलन पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का रंगारंग आयोजन।।

By
On:
Follow Us
ईसागढ मिलन पब्लिक स्कूल में सीनियर छात्रों के लिए जूनियर छात्रों द्वारा फेयरवेल पार्टी का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवम माँ सरस्वती के पूजन के साथ किया गया। वर्तमान छात्रों ने सीनियर्स के लिए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाट्य प्रस्तुति को काफी सराहा गया।
कक्षा-7 वीं के छात्रों ने अपने हास्य व्यंग्य कविताओं से सभी का खूब मनोरंजन किया। स्कूल के अन्य छात्रों द्वारा प्रस्तुत ग्रुप डांस ने सभी का मनमोह लिया। इसके अतिरिक्त छात्रों ने नृत्य एवं विभिन्न प्रस्तुतियों से सभी को खूब लुभाया। कक्षा 7वीं के छात्रों द्वारा अपने सीनियर्स को समर्पित कर विदाई गीत प्रस्तुत किए गए। इन कार्यक्रमों के अलावा सीनियर्स के लिए विभिन्न प्रकार के खेल भी कराए गए।
 विद्यालय की प्रधानाचार्य , संचालक एवं उप-प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अनुशासित रहते हुए परिश्रम करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि एम पी एस के छात्र अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं तथा अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रौशन करें। विद्यालय के संचालक ने सभी विधार्थियों को अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।
उसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रधानाचार्य अमित गोस्वामी ने छात्रों को
बताया गया को भी दिमाग रूपी गुल्लक में कम कम करके संग्रह करते रहे जिससे जीवन मे जब ज्ञान की जरूरत होगी तब बो आपको सफलता तक पहुँचने में सहायक होगा 
बही संचालक सदस्य रीना साहू ने छात्र छात्राओं को व्रत रखने का कहा जिसमे व्रत समाजिक बुराइयों से नशे से ओर आज कल जो सोशल साइट्स पर समय बर्बाद कर रहे उनसे छात्रों से दूर रहने की जरूरत है 
एव उन्होंने कहा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अच्छे आचरण और संस्कार की जरूरत होती है। उप प्राचार्य रामबीर चन्देल ने कहा छात्रों में संस्कार के साथ अनुशासन, नैतिकता, जोश, लक्ष्य व आत्मविश्वास की आवश्यकता होनी चाहिए। सही लक्ष्य का निर्धारण कर परिश्रम करने वालों को ही मंजिल मिलती हैं। उन्होंने कहा अनुशासन हमारे चरित्र और व्यक्तित्व के निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाता है। अनुशासन ही सफलता की चाबी है। इसी क्रम में विद्यालय कंप्यूयर ऑपरेटर द्वारा छात्रों को अपने जीवन मे कंप्यूतर के महत्व के बारे में बताया गोधन लोधी कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका संध्या ओझा , योगिता जाधव, वैशाली यादव, हर्षिता राय ,नीलम साहू , चंद्रप्रभाएवम अध्यापक रामवीर , गोधन ,अजय श्रीवास्तव के साथ सभी छात्र उपस्थित रहे

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment