मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जोबट में 214 जोडो का विवाह संपन्न

By
On:
Follow Us


 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जोबट में 214 जोडो का विवाह संपन्न हुआ

सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिह चौहान, विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत सहित गणमान्यजन ने कार्यक्रम को किया संबोधित

अलीराजपुर, 26 अप्रैल 2023 – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज जोबट जनपद पंचायत के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जोबट में हुआ। 214 जोडो का विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के माध्यम से सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिह चौहान, विधायक प्रतिनिधि श्री  विशाल  रावत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शर्मी भूरिया, जिला पंचायत सदस्य सुश्री हजरी अजनार, श्रीमती रिंकूबाला डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल, एसडीएम श्री डीएन सिंह सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से 49 हजार रूपये चैक के रूप में वधु और वर को प्रदान किये जा रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के महत्व और गरीब बेटियों की शादी के लिए म.प्र. सरकार की योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के माध्यम से 23 से 60 वर्ष की महिलाओं से पंजीयन कराने का आह्वान किया। उन्होंने बताया पात्रताधारी महिलाओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह मिलेगा। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा उक्त योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से क्षेत्र में विकास नजर आता है। उन्होंने योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत ने संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब को पक्की छत की सौगात मिल रही है। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल ने संबोधित करते हुए केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम को श्री कलमसिंह कनेश ने भी संबोधित किया। सभी गणमान्यजन ने विवाह संस्कार में बंधे नव जोडो को आर्शीवाद देते हुए 49-49 हजार रूपये के चैक प्रदान किये। कार्यक्रम में तहसीलदार श्री आलोक वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एलएन राठौर सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, विवाह गठबंधन में बंधे युवक युवतियों के परिजन एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर 

7974063831

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment