मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा जगन्नाथ धाम को यात्री रवाना ।।

By
On:
Follow Us

कालापीपल
संवाददाता योगेश दुबे कालापीपल नगर परिषद पानखेड़ी कालापीपल से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शनर्योजना अन्तर्गत श्री जगन्नाथ धाम यात्रा में आज नगर परिषद पानखेड़ी कालापीपल से चयनित 10 तीर्थयात्रियों भेजा गया सर्वप्रथम सभी तीर्थ यात्रियों नगर परिषद ग्राउंड मै अध्यक्ष नगर परिषद जयप्रकाश अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण गंगवाल के द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों का शाल श्री फल भेट कर फूल माला पहनाकर स्वागत कर रवाना किया इस अवसर पर कलापीपल जनपद अध्यक्ष सरिता भोजराज पवांर पार्षद दिनेश शर्मा सी एल केथल प्रशांत शर्मा राजेश सेन महेश पुष्पद मनोज यश परमार हिमांशु सुर्यवंशी नगर परिषद पानखेड़ी कालापीपल के समस्त पार्षद एंव पत्रकारगण सहित नगर परिषद के समस्त कर्मचारी नगर के वरिष्ठजण भी उपस्थित रहै
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment