मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसे करे जाने पूरी प्रक्रिया

By
On:
Follow Us


 

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2024 क्या है?

हमारे मध्य प्रदेश में कई छात्र छात्राये ऐसे है, जो बहुत अधिक मेहनती है। वे उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते है। इस समय शिक्षा अत्यधिक मंहगी हो चुकी है, इसलिए धन के अभाव के कारण वे अपना सपना पूरा नही कर पाते है। उनकी इसी समस्या को हल करने के लिए राज्य सरकार ने मेधावी विद्यार्थी योजना को आरम्भ किया है। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार राज्य के मेधावी विधार्थी को स्नातक स्तर तक पूर्ण प्रवेश शुल्क और पाठ्यक्रम शुल्क प्रदान करेगी। हम आपको मेधावी छात्र योजना 2023-24 की सभी जानकारी जैसे योजना के लाभ, पात्रता, डॉक्यूमेंट, आवेदन प्रक्रिया, स्कालरशिप स्टेटस और कोर्सेस की सूची देखना आदि प्रदान करने जा रहे है, जिसके कारण आप इस सरकारी योजना का लाभ ले सकें।

Medhavi Chhatra Yojana 2023-24 के क्या-क्या लाभ है?

  • मेधावी छात्र छात्राओं को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1.5 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस शासकीय योजना में सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, बीए, बीएससी, बीकॉम, नर्सिंग, पॉलिटेक्निक और अन्य सभी ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए पूरी फीस देगी।
  • सरकारी कॉलेज के छात्रों के लिए सहायता सीधे कॉलेज को दी जाएगी।
  • निजी कॉलेज के छात्रों को सीधे अपने बैंक खातों में सहायता मिलेगी।

MP Medhavi Scholarship हेतु क्या पात्रता है?


  • आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है
  • एमपी बोर्ड सरकार द्वारा 12वीं कक्षा में 70% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के अन्तर्गत कॉलेज की सारि फीस सरकार द्वारा वहन की जाएगी । और यदि छात्र सीबीएससी से हे तो उसे कॉलेज स्कालरशिप के लिए 12वीं में 85% अंक प्राप्त करने होंगे । और छात्र के परिवार की आय 8 लाख से कम होनी चाहिए पहले ये आय 6 लाख थी। जिसे बढ़ाकर इस साल 8 लाख कर दिया गया है। 
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लाभार्थियों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
  • राज्य के सभी मेधावी छात्र छात्राओं को स्कालरशिप प्रदान करके उज्जवल भविष्य प्रदान करना ओर अपने देश को उन्नति की ओर ले जाना |

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना पोर्टल के अनुसार महत्वपूर्ण जानकारी

  • इंजीनियरिंग कॉलेज में पढने के लिए जेईई मेंन्स (JEE MAINS) परीक्षा में रैंक 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) के अंतर्गत होने की स्थिति में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने पर पूरी फीस शासन द्वारा वहन की जाएगी एवं अनुदान प्राप्त / अशासकीय इंजीनियरिंग / प्रायवेट कॉलेज में प्रवेश लेने पर 1.50 लाख अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क में जो भी कम होगा, वह सरकार द्वारा दिया जायेगा।
  • मेडिकल कॉलेज के लिए NEET – नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केंद्र अथवा राज्य शासन के किसी भी मेडिकल या डेंटल कॉलेज के एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्य प्रदेश में स्थित किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस में प्रवेश लेने पर भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • विधि (कानून) की पढाई करने के लिए कामन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) या स्वयं कॉलेज के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रींय विधि विश्वविद्यालयों और दिल्ली विश्व विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्रों को भी Medhavi Yojna MP का लाभ प्राप्त होगा।
  • मध्यप्रदेश में स्थित भारत सरकार के समस्त कॉलेज / संस्थानों में चलने वाले ग्रेजुएशन प्रोग्राम और इंट्रीग्रेटेड पोस्टम ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्रीकोर्स (जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी सम्मिलित हैं) के कोर्स की पूरी फीस राज्य शासन द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • राज्य शासन के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज जिसमें बी.एस.सी., बी.ए., बी.कॉम., नर्सिंग, पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रम तथा स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों (जिनमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता हैं) की पूरी फीस राज्य शासन द्वारा वहन की जावेगी।

MMVY 2024 के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • विद्यार्थी का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • फीस का विवरण एवं रसीद
  • समग्र आईडी
  • आधार लिंक बैंक अकाउंट पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक1
  • दसवीं क्लास की मार्कशीट
  • 12 वीं कक्षा की मार्कशीट
  • कॉलेज / विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में आवेदन कैसे करे?


मध्य प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी Medhavi Chhatra Yojana का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे 

  • |सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |



  • इस होम पर आपको Application का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन में से आपको Register On Portal (New Student ) के विकल्प पर क्लिक करना होगा

  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा |
  • आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Enter Your Details , Correspondence Address Details , आदि भरनी होगी ओर फिर घोषणा पत्र को पढ़कर सही का निशान लगाना होगा |
  • सभी जानकारी फॉर्म में भरने के बाद आपको Check Form Verification के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आपको अपने फॉर्म को चेक करना होगा और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा

Mukhayamntri Medhavi Chhatra Yojana में लॉगिन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको नीचे Login to Register MMVY Application का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Login Form खुल जायेगा। इस लॉगिन फॉर्म में आपको यूजरनाम ,एप्लिकेंट आईडी और पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका लॉगिन हो जायेगा।


Mukhayamntri Medhavi Chhatra Yojana सत्यापन


  • संस्थान द्वारा आवेदन पत्र की भौतिक प्रति प्राप्त की जाएगी और फॉर्म के साथ संग्रह रसीद पर मुहर लगाई जाएगी।
  • भौतिक रूप में पहचान करता का उपयोग आवेदन के प्रसंस्करण के अनुरोध को प्रमाणित करने के लिए किया जाएगा।
  • संस्थान द्वारा छात्र की जांच एवं कार्यवाही की जाएगी।
  • छात्र के आवेदन को स्थाई रूप से अस्वीकार कर दिया जाएगा यदि छात्र ने योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए गलत जानकारी प्रदान की है एवं वह योजना का लाभ प्राप्त करने का पात्र नहीं है। इस स्थिति में छात्र आगे भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकता।
  • आवेदन को अस्थाई रूप से अस्वीकार कर दिया जाएगा यदि फॉर्म में दी गई कोई जानकारी गलत पाई जाती है तो। स्थिति में छात्र द्वारा फॉर्म में संशोधन किया जा सकता है।
  • यदि छात्र योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र है एवं फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी सही है तो इस स्थिति में आवेदन को मंजूरी देने वाले प्राधिकारी को अग्रेषित कर दिया जाता है।
  • यदि संस्थानिक सरकारी संस्थान है तो इस स्थिति में शुल्क प्राप्त करने के लिए संस्थान अपने स्वयं के खाते का विवरण दर्ज करेगा।
  • निजी संस्थान के मामले में छात्रवृत्ति की राशि छात्र के आधार लिंक बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी


Medhavi Chhatra Yojana आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?


  • सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Application का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प में से Track Your Application Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे Applicant ID ओर Academic Year आदि भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Show My Application के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन का स्टेटस आ जायेगा |


मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए कोर्सेस की सूची कैसे देखे ?



राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी योजना के तहत कोर्सेज की सूची देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले लाभार्थियों को Official Website पर जाना होगा। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको नीचे Courses का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

  • इस पेज पर आपको  मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए कोर्सेस की सूची दिखाई देगी।

इंस्टिट्यूट तथा उनके कोड देखने की प्रक्रिया


  • सर्वप्रथम आपको Medhavi Chhatra Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको इंस्टिट्यूट एंड देयर कोड के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन खुल कर आएंगे।इंस्टीट्यूट लोकेटेड इन एमपी
  • इंस्टीट्यूट लोकेटेड आउट ऑफ एमपी
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको राज्य का नाम, जिला, विभाग, एकेडमिक ईयर आदि का चयन करना होगा।
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च इंस्टिट्यूट एंड कोर्स के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

MMVY Scholarship 202 में जिला वार आवेदन सांख्यिकी (District Wise Application Statistics) कैसे देखे ?



अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको Application का सेक्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करके District Wise Payment Statistics के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

हेल्पलाइन नंबर

  • योग्यता मानदंडों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें: (0755) 2660-063

Medhavi Yojna 2023 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया है।


For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment