Rewa: सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में महिला सुरक्षा के दावे कर रहें है। वहीं उनकी मौजूदगी में ही जिले में ढाबे में बैठे युवक को गोली मार दी गई। यह हादसा तब हुआ जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मऊगंज में भाषण देने पहुंचे। इस घटना ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट है। बावजूद दिन दहाड़े ढाबे पर बैठे युवक को एक युवक युवती ने गोली मार दी और फरार हो गए। दिन दहाड़े गोली मारने की घटना ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
बता दें कि मनगवां में स्कूटी में आए युवक युवक युवती ने पहले से ढाबे में बैठे दूसरे युवक को गोली मार दी। युवक के सिर पर गोली लगी है। घायल अवस्था में उसे संजय गांधी चिकित्यालय रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। लेकिन आरोपी युवक युवती वारदात के बाद भागने में सफल रहें। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो रहा है।