मुनिश्री ने आत्मश्रेयार्थ त्रिदिवसीय महोत्सव को निश्रा प्रदान की

By
On:
Follow Us


मुनिश्री ने आत्मश्रेयार्थ त्रिदिवसीय महोत्सव को निश्रा प्रदान की
अलीराजपुर :- प्रातः 7:00 बजे मुनि श्री चंद्रयश विजयजी व मुनि श्री जिनभद्र विजयजी महाराज साहेब का मंगल प्रवेश नगर अलीराजपुर में हुआ,विदित हो की परम पूज्य आचार्य श्री ऋषभचंद्र सुरीश्वर जी महाराज व साध्वी श्री रत्नत्रया श्री जी महाराज साहेब के आत्मश्रेयार्थ आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव को निश्रा प्रदान करने के लिए आप श्री का नगर आगमन हुआ सामेला 8:30 शीतल कलेक्शन बाहरपुरा से प्रारंभ हुआ जहां पर आचार्य श्री के फोटो पर प्रथम गहुली करने का लाभ संतोषीलाल केसरीमल जैन परिवार ने लिया उसके पश्चात वरगोड़ा पोस्ट ऑफिस चौराहा, श्री मल्लिनाथ जैन मंदिर से होकर हॉट गली, स्टेट बैंक से बैंक ऑफ इंडिया, रणछोड़ राय मार्ग होते हुए बस स्टैंड से नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए जैन मंदिर प्रांगण में पहुंचकर धर्म सभा में बदल गया, रास्ते भर जहां युवा उत्साह से परिपूर्ण धार्मिक नारे लगा रहे थे वही पुरुष व महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सामैया में शामिल हुए जहां पर जैन श्री संघ ने गुरु वंदन कर अध्यक्ष मनीष जैन के द्वारा महाराज साहेब की श्री संघ की ओर से सुख साता पूछी गई  मुनिश्री की सरल उदार छवि का परिचय श्री संघ को करवाया उन्होंने बताया की मुनि श्री ने अलीराजपुर श्रीसंघ के छोटे से आग्रह पर अलीराजपुर होकर कुक्षी की ओर विहार का कार्यक्रम तय किया, मुनि श्री के मुखारविंद से प्रवचन मैं जीवन के रहस्य अध्यात्म व व्यवहारिक जीवन का परिचय श्रीसंघ को करवाया पंथ संत व ग्रंथ का भी परिचय करवाया व हमेशा अपने ज्ञान चक्षु खुले रख महावीर के अनेकांतवाद के सिद्धांत को सही बताते हुए वर्तमान समय में महावीर के सिद्धांतों की व्यवहारिकता को प्रतिपादित किया प्रवचन के पश्चात गुरुदेव के द्वारा मांगलिक श्रवण करवाया गया पश्चात श्री हेमेंद्रसूरी भवन मैं स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया दोपहर 2:00 बजे महिला मंडल के द्वारा पूजा पढ़ाई गई सायंकाल भी प्रवचन रखे गए सभी कार्यक्रमों में श्री संघ के सभी सदस्यों ने भारी उत्साह से शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया पूर्व संध्या पर 12 तारीख को आचार्य श्री जयंतसेन सुरिश्वरीजी महाराज साहेब की छटी पुण्य स्मरण पुण्यतिथि एवं आचार्य श्री ऋषभ चंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहेब एवं परम पूज्य  साध्वी रत्नत्रया श्री जी महाराज साहब के आत्म  श्रेयार्थ सामूहिक सामयिक का भी आयोजन किया गया उक्त जानकारी श्री संघ अध्यक्ष मनीष जैन ने दी।
मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर 7974063831
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment