मैहर में विंध्य प्रीमियर लीग का जलवा – एस्पायर इंडिया V/S दिल्ली

By
On:
Follow Us


मैहर विंध्य प्रीमियर लीग के दूसरे दिन एस्पायर इंडिया और दिल्ली के बीच खेले गए पहले मैच में टॉस दिल्ली ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 160 रन  बनाए। दूसरी इनिंग में एस्पायर इंडिया ने 19 ओवर 3 गेंद में स्कोर चेस कर जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब एस्पायर इंडिया के अशोक सिंह ने अपने नाम किया। अशोक सिंह ने 7 गेंदों में 17 महत्वपूर्ण रन बनाए साथ ही  2 विकेट भी झटके। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा अशोक सिंह को मैन आफ द मैच ₹5000 पुरुस्कार में दिए गए। इस बीच दर्शकों के  लिए रखे गए पुरस्कार में एक दर्शक ने बाउंड्री के बाहर कैच पकड़ा जिसे विधायक नारायण त्रिपाठी जी के द्वारा ₹5000 टूर्नामेंट के समापन के दिन देने की बात कही गई 

– अवध गुप्ता, सतना, 8085509313

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment