मोरतलाई में हुआ MPL क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

By
On:
Follow Us


 

पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: जय अंबे क्रिकेट क्लब मोरतलाई के तत्वाधान में आयोजित टेनिस बॉल (दिनकालीन क्रिकेट स्पर्धा का हुआ समापन, इसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराडे जी एवं विशेष अतिथि मनीष जी गोयल , दिनेश सोनिस सुनील पाटिल रहे,  टूर्नामेंट में विजेता टीम छावा प्रतापपुर को  51111 क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराडे जी के द्वारा एवं ट्रॉफी डॉक्टर सुनील जी बागले (क्रीड़ाअधिकारी ) के द्वारा उप विजेता टीम 11 टाइगर टेमला को  ₹25111 श्री अरविंद जी बागुल( विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष) के द्वारा, एवं टूर्नामेंट में मेन ऑफ द सीरीज चन्दर जाधव (टेमला)रहे इनको ट्राफी श्री अरविंद डुडवे के द्वारा एवं फाइनल में मेन ऑफ द मैच सचिन भाई (प्रतापपुर)रहे ट्रॉफी मोन्टा जी खेड़कर (सरपंच संघ जिला उपाध्यक्ष) के द्वारा प्रतियोगिता में क्षेत्र की 32टीमो ने भाग  लिया

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment