झिरनिया (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया झिरनिया क्षेत्र में कई ग्रामो में कम बारिश होने के कारण किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है। और माथे पर चिंता की लकीरे दिखने लगी है। उन्हें एक तो साल भर खाने के अनाज और दूसरा कर्जदारों का कर्ज कहा से चुकाऐ गे। ग्राम ग्राम भाग्यपठार, काली कुंडी, हेम्मर पत्थर, रातलीपुरा, नीलीखाली, रतनपुर, बमनपुर, मांडवी, सपाटिया, ढसलगाव, पाडलीया, रुंदा बुंदा, गाडग्याम, कोडबैडा, पिडी जमाली, मालगाव कोटा, सभी ग्रामीण किसानों का कहना है कि सरकार के द्वारा हमारे जिले को सुखा घोषित,किया जाय व हमें हमारी फसल का उचित मुआवजे दिया जाए और हमारा सारा कर्ज माफ कर दिए जाएं।
मौसम की मार से परेशान होता किसान, सुखे का डर और भुखमरी की चिंता खाए जा रही है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com