उमरिया– जिला कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 14 में आंगनबाड़ी परिसर में वार्ड की महिलाओं को इकट्ठा कर स्थानी गीत गाकर महिलाओं को लाडली बहन योजना के प्रति जागरूक व प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाडली बहन योजना के तहत जिले के विभिन्न स्थानों के क्रम में आज वार्ड नंबर 14 बिरसिंहपुर पाली में स्थानी गीत के माध्यम से महिलाओं को इस योजना में पंजीयन कराने हेतु प्रेरित व जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। गीत साथ-साथ दीवार लेखन, डोर टू डोर कैंपेन, एवं लग रहा है कैंपो में सहायता कर महिलाओं के आवेदन भी भरवाए जा रहे हैं। योजना का लाभ शत प्रतिशत सभी पात्र हितग्राहियों को मिल सके इसी उद्देश्य के साथ जागरूकता गीत गाकर महिलाओं को लाडली बहन योजना लाभ बताया गया। कोई भी बहन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से वंचित न रह सकें जिस प्रकार भारत महिला सशक्तिकरण की ओर कार्य कर रहा है और उसी प्रकार मध्य प्रदेश शासन प्रदेश की महिलाओं को मजबूत बनाने में कार्य कर रही है। युवाओं एवं महिलाओं ने गीत के माध्यम से शिवराज भैया योजना ला रहे बहनों को मजबूत बना रहे, मिलजुल सब केवाईसी आईडी आधार लिंक करा लो खाता डीवीडी बनवा लो फिर ना ऐसा मौका ना मिल पाए भाई लाडली बहना योजना आई बोली गाकर महिलाओं को जागरूक व प्रीत कर रहे हैं। इस दौरान आंगनवाड़ी सहायिका शांति कोल, युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,पारस सिंह परिहार, ख़ुशनुमा बानो, दीक्षा सिंह,माया सिंह,नेहा सिंह,सिमरन सिंह, जय साहू,जोराइसिया बाई, सुनीता साहू एवं सभी उपस्थित रहे।
– फैज मोहम्मद, उमरिया, 7566569797