युवा कांग्रेस ने किया यंग इंडिया के बोल सीजन-3 कार्यक्रम का शुभारंभ – Young India Ke Bol

By
On:
Follow Us


युवा कांग्रेस ने किया यंग इंडिया के बोल सीजन-3 कार्यक्रम का शुभारंभ – Young India Ke Bol
यंग इंडिया के बोल सीजन 3 कार्यक्रम का शुभारंभ अलीराजपुर  विधायक निवास पर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश युवा कांग्रेस की झाबुआ अलीराजपुर प्रभारी आकांक्षा बघेल ने किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया यह भारतीय युवा कांग्रेस का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हैं, जिसके तहत आम और सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवाओं को राजनीतिक मंच मुहैया कराया जाता हैं।
उन्होंने कहा की जिस दौर में भाजपा नागरिकों की अभिव्यक्ति पर आक्रमण कर रही हैं, उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को बोलने का मंच प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आम और सामान्य परिवार के युवाओं को राजनीति से जोड़कर सहभागी, लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य हैं। पिछले दो सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब हम तीसरा सीजन शुरू कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज देश महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री, चीनी घुसपैठ, किसान समस्या, गिरती हुई अर्थव्यवस्था जैसे कई अन्य ज्वलंत मुद्दे हैं, किंतु भाजपा सरकार इन असल मुद्दों से देश का ध्यान भ्रमित करने के लिए निरर्थक व उन्मादी मुद्दों को हवा देने का काम करती हैं, ऐसे में इस प्रतियोगिता का सीजन – 3 भी देश के युवाओं की मुखर आवाज़ बनने का काम करेगा।
वहीं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने विश्वास जताया कि अलीराजपुर जिले  से सैकड़ों युवा इस कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे। विमोचन समारोह में  अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल जी संगठन प्रभारी खुर्शीद दीवान जी सोंडवा जनपद अध्यक्ष उशान् गर्षिया जी मंडल अध्यक्ष धनसिंग चौहान सोनू वर्मा आईटी सेल जिला अध्यक्ष मनीष  चौहान आकाश उपाध्याय सेवादल जिला अध्यक्ष राहुल ठकराव  कमलेश पचाया  इरफान मंसूरी जीतू अजनार लालू चौहान विदेश पटेल कमलेश कलेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
7974063831
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment