युवा नेता राकेश भंडारी का जन्मदिन विधानसभा पांच के कनाडीया रोड पर धूमधाम से मनाया गया
भंडारी के जन्मदिन पर राज्यमंत्री गोलू शुक्ला क्षेत्रीय पार्षद प्रणव मंडल अखिल भारतीय आदर्श सर्व ब्राह्मण एकता परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अनिल बबलू शर्मा सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के अध्यक्ष सूरज जोशी हिन्दूवादी नेता राजा कोठारी एंव इंदौर लोकसभा की सभी अलग अलग विधानसभाओ से भंडारी को बधाई देने वालो की लाईन लग गई विधानसभा एक से नरेंद्र सिंह सिसोदिया दरबार मित्र मंडल विधानसभा दो से डाक्टर यत्नेश पंडित मित्र मंडल विधानसभा तीन से सन्नी जैन मित्र मंडल विधानसभा चार से प्रतिक शेगवकर मित्र मंडल विधानसभा पांच भंडारी मित्र मंडल सांवेर विधानसभा से अमर चंकी पांडे मित्र मंडल देपालपुर विधानसभा से करण शर्मा मित्र मंडल तो महू विधानसभा से रूपेश माहेश्वरी मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया युवा नेता राकेश भंडारी के जन्मदिन पर अलग-अलग विधानसभा से युवाओं की टोलीयो ने आकर भव्य स्वागत किया
-अंकित बारोलिया