यूपी बस्ती: गन्ना लदी ट्राली को रोडवेज बस ने मारी जोरदार ठोकर ट्राली पलटी बस हुईक्षतिग्रस्त दर्जन भर से भी अधिक यात्री घायल
थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय ने दिखाई तत्परता बची कईयों की जान
आज सुबह करीब 5:30 एनएच 28 मार्ग बस्ती से अयोध्या जाने वाले लेन पर छावनी बाजार में गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली व एक रोडवेज बस से जोरदार टक्कर हो गई। रोडवेज बस ने मारा ट्राली के पीछे से जोरदार टक्कर ट्राली ठोकर लगने से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर मौके पर सड़क पर पलट गई। रोडवेज बस भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गया । सूचना पाकर छावनी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय अपनी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घायल व्यक्तियों को रोडवेज बस से निकलवा कर एंबुलेंस के जरिए CHC विक्रमजोत व CHC हर्रैया उपचार हेतु भिजवाया गया। तथा हाइड्रा मंगवा कर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हाईवे से किनारे सुरक्षित स्थान पर कराकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कराया गया दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है।
रिपोर्टर – अंकित कुमार की खास खबर







