भोपाल: नारियल खेड़ा क्षेत्र के प्रेम नगर कॉलोनी में संगीतमय शिवपुराण कथा से रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया। कथा में भक्तिभाव के साथ साथ जनकल्याण एवं रक्तदान के विषय में भी लोगो को कहा किया गया। कथा व्यास श्री मोहितराम पाठक सीहोर वाले ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति हर 3 माह में रक्तदान कर सकता है एवम रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती।
रक्तदान हेतु मंच से संस्था मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं जीवन सार्थक फाउंडेशन के और से आग्रह किया गया।
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन 8109253156 भोपाल मध्यप्रदेश







