रफतार क्रिकेट क्लब (RCC) पानसेमल ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

By
On:
Follow Us


रफतार क्रिकेट क्लब (RCC) पानसेमल ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट
पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल विकासखंड के ग्राम निहालअंबा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न हुआ । जिसमें 32 टीमों ने हिस्सा लिया था । टूर्नामेंट का फाइनल मैच महाराष्ट्र के कोड़ीद व पानसेमल के बीच खेला गया । रफ्तार क्रिकेट क्लब पानसेमल ने निर्धारित 8 ओवरों में 102 रन बनाए । जिसमें केशव 27 और किरण ने  25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया । जवाब में कोड़ीद के चैलेंज क्रिकेट क्लब 102 रनों का पीछा करते हुए आठवें और में 44 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई । फाइनल मैच पानसेमल ने 59 रनों से अपने नाम कर लिया । इसमें रफ्तार क्लब के गेंदबाज संजय बर्डे ने 10 रन देकर तीन विकेट लिए वही चंचू उपाध्याय ने 12 रन देकर दो विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई । रफ्तार क्रिकेट क्लब को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹21000 नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ । द्वितीय पुरुष्कार के रूप में कोडीद को 11 हजार रु नगद इनाम दिया गया । जानकारी रफ्तार क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी बिट्टू वर्मा ने दी ।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment