बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल । आदिवासी अंचल में प्रसिद्ध भगोरिया हाट रविवार को पानसेमल में भी लगेगा । भोंगर्या को आदिवासी समाज बड़े धूमधाम से व पारंपरिक रीति रिवाज अनुसार भगोरिया हाट मनाता है । इस दिन पूरा समाज सज धज कर भोंगरिया में शामिल होता है । मांदल की थाप पर नगर में बाजे गाजे के साथ नृत्य करते हुए निकलते हैं । जिसमें समाज के पटेल पुजारा वरिष्ठ जन युवा साथी शामिल होते हैं । भगोरिया हाट में 5 दिन पहले से ही बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले और पालकीयां दुर्गामाता मंदिर के पीछे वाले मैदान में लगाई गई है । यहां बच्चों की खिलौना ट्रेन ,झूले और ब्रेक डांस जैसे आनंद देने वाले मनोरंजक के साधन लगाए गए हैं यह सूचना पालकी या झूले मालिक रशीद भाई ठाकरे ने बताई झूले का अंतिम दिन रविवार तक रहेगा इस दिन आदिवासी समाज हजारों की संख्या में शामिल होगा ।
पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल की रिपोर्ट