राईट टु हैल्थ बिल के विरोध में चिकित्सकों की हड़ताल जारी, निजी अस्पतालों में 09 दिनों से हड़ताल के चलते 800 ऑपरेशन टले, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

By
On:
Follow Us

कोटपूतली, प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा हाल ही में पारित किये गये राईट टु हैल्थ बिल के विरोध में कोटपूतली समेत पावटा, बानसूर क्षेत्र के सभी निजी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा की जा रही हड़ताल मंगलवार को लगातार 09 वें दिन भी जारी रही। निजी अस्पतालों के लगातार 09 दिन से पूर्णतया: बंद होने के कारण क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। करीब 800 से ज्यादा ऑपरेशन टाल दिये गये एवं इमरजेंसी के मरीजों को समीपवर्ती हरियाणा राज्य के चिकित्सालयों में ईलाज के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। मंगलवार को राजमार्ग स्थित मोरीजावाला धर्मशाला में निजी अस्पतालों, डेंटल एसोशियसन, कैमिस्ट एसोशियसन के साथ लायन्स क्लब व भारत विकास परिषद की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में राईट टु हैल्थ बिल की विसंगतियों के बारे में बताते हुए राज्य सरकार से इस बिल को वापस लेने या अन्य कोई बीच का रास्ता निकालने की मांग की गई। इस दौरान चिकित्सकों ने एक स्वर में कहा कि यह बिल असंवैधानिक है एवं इससे चिकित्सकों व मरीजों के बीच आये दिन झगड़े बढ़ेंगे। अत: सरकार को इसे वापस लेना चाहिए नहीं तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा। इस कारण जनता को होने वाली असुविधा व हानि की जिम्मेदारी सरकार की होगी। वहीं अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ द्वारा बुधवार को सामुहिक हड़ताल किये जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान डॉ. एस.एम. यादव, डॉ. आर. आर. यादव, डॉ. मनफूल चौधरी, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. विजय गुप्ता समेत अनेक चिकित्सक व अन्य लोग मौजूद रहे। 
आशीष मित्तल कोटपुतली जयपुर 9929350280

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment