कालापीपल। ग्राम निपानिया देव में राजपूत समाज प्रगति मंडल द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जहां समाज के 44 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे।
राजपूत समाज के 35 वें सामुहिक विवाह सम्मेलन में समाज को एक सूत्र में बांधने व अधिक खर्चीली शादियों पर अंकुश लगाने के लिए समाज के अध्यक्ष मिश्रीलालसिंह सिसोदिया व उपाध्यक्ष टीकारामसिंह सोलंकी द्वारा अपने विचार व्यक्त किए। आयोजित सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक कुणाल चौधरी,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री घनश्याम चंद्रवंशी,जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराजसिंह सिसोदिया,जिला पंचायत उपाध्यक्ष लोकेंद्रसिंह खेजड़िया,भाजपा जिला अधक्ष अशोक नायक,जिला उपाध्यक्ष सुनील देथल,शुजालपुर के पूर्व विधायक जसवंतसिंह हाड़ा,कालापीपल के पूर्व विधायक डॉ बाबूलाल वर्मा,जिला पंचायत सदस्य मनोहरसिंह बाघेला,जिला पंचायत सदस्य नवीन शिंदे,पूर्व जिला पंचायत सदस्य चतुर्भुज तोमर,भोपाल नगर निगम वार्ड 66 के पार्षद जीत राजपूत,कालापीपल पार्षद अनीता राजपूत,डॉ.एलमसिंह बैस,भाजपा आईटीसेल जिला संयोजक भगवतसिंह राजपूत आदि जनप्रतिनिधियों ने राजपूत समाज के इतिहास पर अपने विचार व्यक्त कर देश में महाराणा प्रताप व राजपूत समाज के योगदान पर प्रकाश डाला।
गांव में सभी दूल्हों की निकाली बारात
निपानिया देव में राजपूत समाज के इस सामुहिक विवाह सम्मेलन में गांव में बैंडबाजे के साथ सभी दूल्हों की बारात निकाली गई जहां उमापति महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना की वही दोबारा बारात गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए सम्मेलन स्थल पर पहुचीं,बारात में बराती समाज के पदाधिकारी व समाजजन बने व जमकर नृत्य किया।
वही गंगापूजन के साथ वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुआ जहां पंडित मोहन मुरारी शर्मा, सचिन शर्मा व सौरभ शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न करवाया व 44 जोड़ो ने एक दूसरे का दामन थामा।
वही विवाह स्थल पर विधायक कुणाल चौधरी ने सभी वर वधु को उपहार भेंट किये व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सह संगठन मंत्री घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा 5100 रुपये व सभी वर वधु को राधा कृष्ण की तस्वीर उपहार में भेंट की तो वही स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने भी कार्यक्रम स्थल पर उपहार में घड़ी भेजकर वितरित करवाई,वही कई जनप्रतिनिधियों व समाजजनों ने कन्यादान में राशि भेंट की।
विवाह सम्मेलन समिति ने दहेज में दूल्हें को हेलमेट भेंट किया
गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर ग्राम निपानिया देव में आयोजित राजपूत समाज प्रगति मंडल के 35 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 44 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जहां विवाह सम्मेलन समिति द्वारा इस बार नवाचार करते हुए सभी दूल्हें को सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए दहेज में हेलमेट वितरित किये व वर वधू से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की।
वही सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा सभी वर वधु को विवाह प्रमाण पत्र भेंट किया।
आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन मोजुद रहे।






