रानीपुरा बिल्केश्वर में नवीन डैम को लेकर विधायक बहादुर सिंह चौहान ने बिल्केश्वर गांगी नदी पर शासकीय अमले के साथ नदी का सर्वे किया

By
On:
Follow Us

रानीपुरा बिल्केश्वर में नवीन डैम को लेकर विधायक बहादुर सिंह चौहान ने बिल्केश्वर गांगी नदी पर शासकीय अमले के साथ नदी का सर्वे किया 

जगोटी उज्जैन जिले की महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव रानीपुरा बिल्केश्वर से गुजरने वाली प्राचीन गांगी नदी पर सिंचाई हेतु पानी के नवीन डैम को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक बहादुर सिंह चौहान ने क्षेत्र के ग्रामीण जन और जनप्रतिनिधियों के साथ शासकीय जल संसाधन अमले को लेकर गांगी नदी पर बनने वाला रानीपुरा बिल्केश्वर डैम का सर्वे किया तथा आसपास क्षेत्र के ग्रामीण जनों से गांगी नदी के पानी को लेकर जानकारी एकत्रित की इस दौरान विधायक बहादुर सिंह चौहान ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री कमल कुंवाल अनुविभागीय अधिकारी नेहा दुबे उपयंत्री एस डी बैरागी एसके गुप्ता से डेम को लेकर विस्तृत से जानकारी प्राप्त कर चर्चा की गई वही विधायक बाहदुर सिंह चौहान ने ग्रामीण जनों को बताया कि इस डेम को बनने से क्षेत्र के किसानों को
 सिंचाई हेतु भरपूर पानी मिलेगा वह क्षेत्र का जल‌स्तर भी बढ़ेगा नवीन डेम की लागत भी लगभग इसकी करीब दो सो पचास करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है  वहीं क्षेत्र में नवीन डेम मिलने की सौगात पर ग्रामीण जनों ने विधायक बहादुर सिंह चौहान का पुष्प मालाओं से स्वागत किया
महिदपुर विकास यात्रा एवं रोजगारव्यापी सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत माह 22 फरवरी के दिन क्षेत्र की जनता और विधायक बहादुर सिंह चौहान की मांग पर नवीन डेम बनाने की घोषणा की थी जो  रानीपुरा बिल्केश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र से गुजरने वाली प्राचीन गांगी नदी पर क्षेत्र के कीसानो के लिए कृषि सिंचाई हेतु मांग रखी थी 
– संवाददाता दिलीप सेन जगोटी की रिपोर्ट मध्य प्रदेश जिला उज्जैन मो, 9981025471
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment