राष्ट्रीय स्तरीय वैधराज महासम्मेलन एवं लोककला महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

By
On:
Follow Us

जय शीतला माँ आदिवासी मांदरी नृत्य सेवा समिति भीरावाही के तत्वाधान एवं डॉ गंभीर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में  गोंडवाना भवन कांकेर में हिंदू नववर्ष के पावन उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तरीय वैधराज महासम्मेलन एवं लोककला महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! जिसमें अनेक रंगारंग छत्तीसगढ़ी नृत्य नाचा का प्रदर्शन किया गया l इस अवसर पर पुरे देश भर से वैदराज को आमंत्रित किया गया था जिन्हे सम्मानित किया गया l  सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मनित किया गया जिसमें भरत मटियारा, नंद कुमार ओझा, अजय मोटवानी, आशाराम जुर्री , प्रेमा नागवंशी, भुनेश्वर ठाकुर,अयप्पा नायडू, श्रीमती रीना लारिया, हेमचंद नागराज,स्वामी राम बंजारे,दशरथ  नेताम, आदि प्रमुख हैं जिन्हे पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले, पद्मश्री अजय मंडावी,छत्तीसगढ़ फ़िल्म जगत के मोहन सुंदरनी, मध्य प्रदेश के रिटायर्ड ए डी जी पी कोरर निवासी बी बी एस ठाकुर, भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री विधान चंद कर जी, भाजपा नेता महावीuर सिंह राठौर आदि के अतिथ्य में साल श्रीफल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
 डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव 9424289495
 नगर कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment