रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी: रीवा के बेहतर और ईमानदार एसपी रहे नवनीत भसीन हर पल जनता के सेवा में रहते थे उपस्थित। आज तक रीवा के सबसे सफल एसपी में होना चाहिए नाम 24 घंटे खुद का नंबर जारी कर नशे से लेकर जनता को दिलाते थे न्याय। लंबे समय से आईपीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर चर्चाओं पर पूर्ण विराम लग गया है। आपको बता दें कि एक साथ मध्य प्रदेश के गृह विभाग द्वारा 75 अधिकारियों की कुर्सियों में बदलाव किए गए हैं। 75 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी गई है जिसमें प्रदेश के कई जिलों से लेकर संचनालय स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव हुए हैं।
रीवा एसपी होंगे विवेक सिंह
आपको बता दें कि डीआईजी नवनीत भसीन का तबादला भी कर दिया गया है अब रीवा में वर्ष 2012 के आईपीएस बैच के विवेक सिंह नए रीवा एसपी होंगे होंगे। लंबे समय से तबादले को लेकर चर्चा चल रही थी और हर दिन यही चर्चा हो रही थी कि आज तबादला सूची जारी होगी शनिवार को 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी हुई जिसमें कई जिलों में बदलाव सामने आया है।






