रीवा को मिली एक्सप्रेस-वे और साथ ही एयरपोर्ट की सौगात।।

By
On:
Follow Us

*

रीवा (एम पी जन क्रांति न्यूज़) एच एल विश्वकर्मा:–मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल से सिंगरौली तक विंध्य एक्सप्रेस-वे बनेगा, जिसमें भोपाल से दमोह, कटनी, रीवा, सीधी और सिंगरौली शामिल होगा। एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर उद्योग स्थापित करेंगे जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को रीवा में एयरपोर्ट के निर्माण का भूमिपूजन किया। यह मध्य प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट होगा और 239.95 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। प्रदेश में अभी तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो में ही एयरपोर्ट हैं।
सीएम ने कहा कि 2003 के पहले दिग्गी राजा की सरकार थी तो सड़कों का हाल-बेहाल था। कांग्रेस के जमाने में चुनाव के समय विकास कार्य के पत्थर गाढ़े जाते रहे हैं। भाजपा की सरकार ने देशभर में अच्छी सड़कें बनाई हैं। रीवा-सिंगरौली मार्ग में टनल बन जाने से दूरी कम हुई है। रीवा में 750 मेगावाट सोलर प्लांट लगाकर बिजली बनाई जा रही है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment