रीवा- खेत, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग, गेहूं की फसल राख

By
On:
Follow Us


रीवा- खेत, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग, गेहूं की फसल राख
रीवा (जनक्रांति न्यूज) रजनीश तिवारी: मऊगंज थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत सलैया रजहा गांव  में खेत व ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगने से गेहूं, ट्रैक्टर समेत जलकर राख हो गया।
आगजनी में किसान सोभा मिश्रा के ट्रैक्टर ट्राली में लदे गेहूं की फसल एवम ट्रैक्टर जलकर राख हो गई। आग लगने के बाद गांव में कोहराम मचा रहा। घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही ग्रामीण बाल्टी व डिब्बे से पानी फेंकते रहे। ग्रामीणों की उम्मीद थी कि वे आग को बढ़ने से रोक लिए तो दमकल आने पर फसल बच जाएगी लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। अग्निशमन दस्ता ही मौके पर नहीं पहुंचा और करीब एक एक ट्राली की गेहूं की फसल राख में तब्दील हो गई। प्रधान ने घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी है। स्थानीय लोगों ने किसान की क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।
किसान  अपने खेत से गेहूं की फसल को काटकर ट्रैक्टर ट्राली की मदद से खलिहान पर ले जा रहा था। तभी गांव के पास बिजली के झूलते हुए तारों से निकली चिंगारी से ट्राॅली में रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। ट्राॅली में रखा सारा गेहूं एवं ट्रैक्टर ट्राली जलकर राख हो गया। किसान के अनुसार ट्राॅली में लगभग 10 क्विंटल से अधिक गेहूं था। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। इस स्थान पर आसपास कई खेत भी हैं। किसान सूझबूझ से जलती हुई ट्राॅली को खाली जगह पर ले जाया
ग्रामीणों का गुस्सा बिजली विभाग पर फूटा उन्होंने बताया की बिजली विभाग के तार नीचे तक झूल रहे हैं जिसमें कई मवेशी भी इससे पहले चपेट में आ चुके हैं और ग्रामीण में कुछ किसानों को भी नुकसान हुआ है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा और ना ही देखने तक आते  हैं इससे किसानों को कई सारे समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment