रीवा शहर की यातायात व्यवस्था बत से बत्तर,प्रमुख चौराहों पर लगता है घंटों जाम।।

By
On:
Follow Us
  रीवा (एम पी जन क्रांति न्यूज़) एच एल विश्वकर्मा: रीवा शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु सड़कों का चौड़ीकरण और जगह जगह पर ओवर ब्रिज का भी निर्माण हो रहा है उसके बावजूद भी यातायात व्यवस्था इन दिनों चौपट होती नजर आ रही है प्रमुख चौराहों में घंटो जाम लगता है जिसे देखने वाला कोई नहीं है केवल दिखावे के लिए पुलिसकर्मी डंडे के सहारे खड़े देखे जा सकते हैं कहीं-कहीं चलानी के नाम पर वाहनों शाम ढलते ही दोपहिया वाहनों को चेक करके कोरम पूरा किया जाता है शहर का कोर्ट रोड सुबह से ही जाम में तब्दील हो जाता है जहां घंटों आवागमन बाधित रहता है इसी तरह सिरमौर चौराहे में फ्लाईओवर निर्माण के कारण जाम लगता है देखा जाए तो धोबिया टंकी मैं भी जाम के झाम में फंसे लोग देखे जाते हैं आखिर कैसे सुधरेगी शहर की यातायात व्यवस्था यह तो यातायात के प्रहरी ही बता सकते हैं लेकिन जो डायवर्सन मार्ग दिया गया है उस मार्ग मैं लग जाता है जाम, वाहन चालक अनियमित मार्गो का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं।
रूट में नहीं लगाम, बेलगाम दौड़ रहे ऑटो
इसके पहले भी ऑटो के बेलगाम चलने के कारण जाम लगता था इसे सुधारने के लिए तत्कालीन डीएसपी श्री वर्मा द्वारा ऑटो वाहनों को नियमित रूप में चलने के लिए स्टीकर लगाए गए थे वह नियम जब तक वह रहे तब तो चला है लेकिन उनके जाते ही पुन:ऑटो बेलगाम दौड़ने लगे । लोगों का मानना है कि ऑटो अगर निर्धारित रूट पर चलने लगे तो जाम से छुटकारा मिल सकता है लेकिन यह तभी संभव है जब यातायात की मुखिया इस ओर ध्यान दें बता दें कि शहर के यातायात कर्मचारी शहर से बाहर वाहनों की वसूली करते देखे जाते हैं और कौन इसका आदेश देता है यह तो जांच का विषय है लेकिन यह निंदनीय है ।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment