रेलयात्री सुविधा एवं क्षेत्रीय विकास समिति ने पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए सौंपा ज्ञापन

By
On:
Follow Us

लामटा -क्षेत्रीय जनता कि आवागमन कि परेशानियां को दूर करने के लिए रेल यात्री सुविधा एवं क्षेत्रीय विकास समिति लामटा ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल नागपुर में नवांगतुक प्रबंधक महोदया श्रीमती नमिता त्रिपाठी को पत्र लिखकर गोंदिया जबलपुर रेल ट्रैक पर रेल सुविधाएं प्रारंभ करने कि मांग कि इस क्षेत्रवासियों को जिला मुख्यालय एवं अन्य शहरों में आने जाने के लिए रेल ही एक सुलभ साधन है जो कि नैरोगेज के समय पूर्णतः सही था,ब्राडगेज निर्माण के बाद से जनता कि सुविधाओं नियमित ट्रेनों का नहीं होने से क्षेत्रीय जनता काफी परेशानियां वह आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है इसलिए गोंदिया जबलपुर ट्रेक पर नियमित मेमो ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाये, रीवा इतवारी, जबलपुर, चांदा फोटो,गया चैन्नई, एक्सप्रेस ट्रेनों का लामटा स्टेशन में ठहराव दिया जाये,जिला मुख्यालय बालाघाट के लिए सुबह एवं वापसी के लिए शाम को मेमो ट्रेन, नागपुर, रायपुर, बिलासपुर जबलपुर, भोपाल, प्रयागराज एवं शहरों के लिए सीधी गोंदिया जबलपुर से ट्रेनो का परिचालन शीघ्र शुरू किया जाये, जिसके क्षेत्रीय जनता के द्वारा लगातार मांग कि जा रही है। समिति अध्यक्ष हुलासमल कोचर, जनरल सेक्रेटरी रामकुमार असाटी, अनिरुद्ध जायसवाल, अशोक जैन, अभिषेक गुप्ता, गणेश असाटी, सुनील पाठक, सुशील कोचर, शत्रुघ्न ठाकरे संजय असाटी निक्की घुले, पीतम यादव, विनोद गेडाम, प्रवीण जैन समिति के सदस्यों, क्षेत्रीय जनता नगरवासियों ने मांग कि है।
सुशील कोचर
लामता (बालाघाट) 9425875004

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment