लाड़ली बहना योजना की पात्रता – Ladli Bahan Yojana Eligibility In Hindi
आवेदन करने से पहले तैयार रखें ये दस्तावेज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रदेश प्यारी बहनों को मूल निवासी प्रमाण पत्र या आय प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं होगी. हालांकि, निम्न दस्तावेज आवेदन के दौरान देने होंगे.
लाड़ली बहना योजना की आवश्यक दस्तावेज
- महिला का आधार कार्ड, समग्र आईडी
- नवीनतम फोटो
- बैंक खाते की जानकारी
- मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
- इस योजना के लिए कैम्प की तारीख स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत द्वारा दी जाएगी.
- आवेदन करने वाली महिलाओं को स्वयं उपस्थित होकर लाइव फोटो खिंचवानी होगी.
- आवेदन करने वाली बहन का पर्सनल बैंक अकाउंट और इसका आधार से लिंक होना जरूरी है, साथ ही डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर भी सक्रिय होना चाहिए.
- आवेदक बहनें कैंप में आने से पहले समग्र पोर्ट पर अपना आधार ई- केवाईसी पूर्ण करा लें.
- इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी. महिला एवं बाल विकास, स्थानीय निकाय/ग्राम पंचायत से संपर्क करें या cmladlibahna.gov.in पर विजिट करें.
लाडली बहना योजना पात्रता की शर्तें
- प्रदेश की 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिला इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
- गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिला लाडली बहना योजना के लिए पात्र होंगी.
- बहन के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से कम हो और 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए.
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी.
- किसी भी स्कूल या कॉलेज में अध्यनरत् महिला को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
योजना का लाभ लेने के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं होगी। सीएम खुद रविवार को इस बारे में स्पष्ट करेंगे। फॉर्म में स्वघोषित आय को ही प्रमाण माना जा सकता है। जबकि आधार और समग्र आईडी होने से मूल निवासी प्रमाण-पत्र की भी जरूरत नहीं होगी। ग्रामीण इलाकों में योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों को लेकर भ्रम के कारण लोकसेवा केंद्रों पर आय-मूल निवासी प्रमाण-पत्र के लिए महिला आवेदकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है।
प्रदेश में 5 मार्च से शुरू होने वाली लाड़ली बहना योजना में आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्यकता नहीं है। इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने के लिए केवल आवेदक महिला का स्वयं का किसी भी बैंक में अकाउंट होना चाहिए। यह ज्वाइंट अकाउंट न हो।
महिला का आधार और समग्र आईडी होना जरूरी है। बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए। साथ ही बैंक में जाकर यह सुनिश्चित करना होगा कि बैंक एकाउंट डायरेक्ट बैनेफिट स्कीम के तहत ओपन हो।
■ निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग, किसान एवं गरीब महिलाओं को इस योजना में शामिल किया जायेगा।
किया जायेगा।
• Ladli Behana Yojana के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।
■ इस योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए प्रदान किया जायेगा, जिससे उन्हें अपनी जीवन शैली
जीने में आसानी होगी।
लाड़ली बहना योजना की आवश्यक दस्तावेज
■ आधार कार्ड
■ मोबाइल नंबर
■ वोटर कार्ड / पैन कार्ड / राशन कार्ड
■ आवासीय प्रमाण
■ आयु सम्बंधित प्रमाण
■ जन्म प्रमाण पत्र
■ बैंक खाते की जानकारी
■ पहचान का प्रमाण
■ फैमिली प्लानिंग का प्रमाण
■ उम्मीदवार की फोटो