लापरवाही : आमदा के अमरसिंह फलिया में व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी – MP Jankranti News

By
On:
Follow Us


 

पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल के ग्राम पंचायत आमदा के अमर सिंह फलिया में एक होज टंकी ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई हैं । जहां पर पास में ही एक नल लोगों की सुविधा के लिए लगाया गया है किंतु , आए दिन यहां देखा जाता है नल लगाने के बावजूद एक या 2 दिन में उसे तोड़ दिया जाता है ।  जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है । कई दिनों तक इसी तरह पानी बहने का सिलसिला जारी रहता है । व्यर्थ पानी बहते देखकर आसपास के पड़ोसी या कोई भी व्यक्ति इसे बंद करने का साहस नहीं करता । जिससे इस नल से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह कर निकल जाता है । सहायक सचिव प्रकाश वसावे से बात करने पर कहा कि हमारी जानकारी में नहीं है हम तत्काल प्लंबर को पहुंचा कर सुधारने का प्रयास कर उस में नल लगाया जाएगा । आसपास भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस तरह से हजारों लीटर पानी बहने रहने देना आज के समय में हमारी प्रकृति के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। प्रकृति ने हमें अनमोल जीवन जीने के लिए जल मुहैया कराया है किंतु हमारे द्वारा उसका कोई संरक्षण नहीं किया जाना हमारी मूर्खता है । वर्तमान समय में जल जमीन के बहुत गहरे उतर जा रहा है फिर भी लोगों में जागरूकता नहीं दिखाई देती । टोटी से पानी बहता देख संदीप पाटिल, रविंद्र मराठे व संदीप पाटिल व ग्रामीण ने लकड़ी फसांकर जल बहना बंद किया व जल की अनिवार्यता लोगो को समझाई गई। 

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment