लालबाग पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोटरसायकल चोर गिरोह को दबोचा Burhanpur

By
On:
Follow Us
◆ अंतर्राज्यीय मोटरसायकल चोर गिरोह को लालबाग पुलिस ने दबोचा। आरोपियों ने मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र में चोरी की कई वारदातों को दिया था अंजाम। आरोपियों से एक बुलेट सहित 7 मोटर सायकलें की गई जप्त।
धुलकोट(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया  पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस को अंतर्राज्यीय मोटरसायकल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। प्रकरण का खुलासा इस प्रकार है।
दिनांक 03-06-23 को  फरियादीया ने थाना लालबाग हाजीर आकर रिपोर्ट किया कि उसकी पोती को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है फरियादीया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप0 209/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता को दस्तयाब कर कार्यवाही की गई । प्रकरण में धारा 366ए, 376, 376 (2) 376 (n) IPC 5Lपास्को एक्ट का ईजाफा किया गया ।
आरोपी सागर पिता सुभाष धनगर को दिनांक 10.12.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जो पूछताछ पर उक्त अपराध में चोरी की मोटर सायकल  इस्तेमाल करना बताया जो उक्त मोटर सायकल क्रमांक एम.एच.19 डी.के. 2932 आरोपी सागर द्वारा पाचोरा से लगभग 01 वर्ष पूर्व चोरी करना बताया एवं पूछताछ पर बुरहानपुर के इंदिरा कालोनी से महरुन रंग की शाइन मोटर सायकल एवं जिला अस्पताल बुरहानपुर से एक स्पलेण्डर मोटर सायकल चोरी किया था उक्त चोरी के संबध में थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 230/23 एवं 515/23 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द है।
उक्त चोरियो के अलावा आरोपी सागर द्वारा 05-06 महीने पहले ZTC स्नेह नगर भुसावल से सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल , जलगांव से 02 सीडी डिलक्स तथा जामनेर से एक सीडी डिलक्स मोटर सायकल एवं भुसावल से एक बुलेट मोटर सायकल चोरी करना बताया आरोपी सागर के द्वारा ग्राम गव्हाना ,हतनुर ,पातोंडा , शनवारा और गणपतिनाका क्षेत्र से एवं आरोपी के घर निमगांव से कुल 07 मोटर सायकले जप्त की गई ।  आरोपी सागर ने थाना बोरतलाव जिला भावनगर गुजरात मे सोने चांदी के आभुषण भी चोरी किये है। एंव पिपलगांव हरेश्वर थानाजिला जलगांव मे लुट जैसी गंभीर घटना भी की गई है आरोपी द्वारा अपने साथीयो के साथ मिल कर गुजरात, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश मे वाहन चोरी/मोबाईल चोरी/व अन्य प्रकार की घरो मे चोरी की वारदाते है ।  आरोपी सागर धनगर के विरूध्द चोरी , लुट व डकैती जेसे कई गंभीर अपराध पंजीबध्द होकर आरोपी सभी मामलो मे गुजरात व महाराष्ट्र से फरार चल रहा है ।  
   आरोपी के विरूध्द थाना लालबाग बुरहानपुर, महाराष्ट्र , गुजरात  मे पंजीबध्द अपराध  –
1.  अप क्र0 209/23 धारा 363, धारा 366ए, 376, 376 (2) 376 (n) IPC ,5Lपास्को एक्ट (थाना लालबाग बुरहानपुर)
2.  अप.क्र0 230/23 धारा 379 भादवि (थाना लालबाग जिला  बुरहानपुर)
3. अप. क्र0  515/23 धारा 379 भादवि (थाना लालबाग जिला बुरहानपुर)
4. अप0 क्र0 108/23 धारा 379 भादवि (थाना कोतवाली भुसावल जिला जलगांव महाराष्ट्र)
5. अप0 क्र0 258/23 धारा 379 भादवि (थाना कोतवाली भुसावल जिला जलगांव महाराष्ट्र)
6. अप0 क्र0 522/23 धारा 379 भादवि (थाना जामनेर जिला जलगांव महाराष्ट्र)
7. अप0 क्र0 488/23 धारा 457,380 भादवि (थाना बोरतलाव जिला भावनगर गुजरात)
   पकडे गये आरोपीगण-
*1. सागर पिता सुभाष धनगर उम्र 28 वर्ष नि0 निमगांव डेमी थाना यावल जिला जलगांव महाराष्ट्र (आरोपी गुजरात व महाराष्ट्र के लगभग चोरी एंव डकैती के लगभग 20 मामालो मे फरार था )*
*2. महेश पिता भीमनाथ इंगले उम्र 26 वर्ष नि0 ग्राम पतोंडा थाना लालबाग बुरहानपुर*
 
*3. अमोल पिता ईश्वर जयतकर उम्र 23 वर्ष निप0 ग्राम हथनुर थाना शिकारपुरा बुरहानपुर*
*4. गणेशपिता संजय सांगलकर उम्र 19 वर्षनि0 ग्वाहाना लालबाग*
 
*5. मोहम्मद अतीक पिता मोहम्मद लतीफ  चौहान उम्र 37 वर्ष नि0 शनवारा बुरहानपुर* 
*जप्त मश्रुका-*
1. बुलेट क्र0 MH 19CB 1911  कीमती लगभग 01 लाख रुपये 
2. होंडा साईन क्रं. MH 19 DK 2932 कीमती करीबन 40 हजार रुपये 
3. हीरो स्पलेण्डर क्रं. MH 19 BC 4899 कीमती करीबन 20 हजार रुपये
4. हीरो सुपर स्पलेण्डर क्रं. MH 19 CT 0687  कीमती करीबन 20 हजार रुपये
5. हीरो सीडी डिलक्स क्रं. MH 19 AS 8845 कीमती करीबन 15 हजार रुपये
6. हीरो सीडी डिलक्स बिना नंबर की कीमती करीबन 15 हजार रुपये
7. होंडा साईन क्रं. MP 68 MA 1342 कीमती करीबन 30 हजार रुपये 
उक्त अपराधो की पतारसी मे थाना लालबाग के थाना प्रभारी अमितसिंह जादौन, उनि हंसकुमार, उनि. रचना तौमर, प्रआर0 337 विक्रम चौहान, प्रधान आर. 457 राजकुमार फागना, आर0 107 नितेश सपकाडे , आर0 56 दिपांशु सिंह की अहम भूमिका रही है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment