लॉरेस को कोर्ट ने भेजा 16 मार्च तक जेल भेजा CCTV से राखी जाएंगी नज़र

By
On:
Follow Us
राजस्थान (सुनील मेघवाल) जयपुर: लॉरेस को कोर्ट ने भेजा 16 मार्च तक जेल: सेंट्रल जेल में करेंगे शिफ्ट, जहां रहेगा वहां सीसीटीवी से नजर

जयपुर में कारोबारियों से रंगदारी मांगने और जी-क्लब फायरिंग मामले में रिमांड पर चल रहे गैंगस्टर लॉरेंस का रिमांड गुरुवार को पूरा हुआ। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए लॉरेंस को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद जयपुर पुलिस ने लॉरेंस से अब तक की पूछताछ करने का हवाला देते हुए जेल भेजने की मांग की। वहीं बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि जयपुर पुलिस की ओर से प्रोडक्शन वारंट पर लिए जाने से पहले वह बठिंडा जेल में बंद था । इससे पहले भी वह विभिन्न प्रकरणों में पुलिस या न्यायिक अभिरक्षा में रहा है। ऐसे में अभिरक्षा के दौरान ना तो किसी निजी व्यक्ति से मुलाकात हुई और ना ही फोन से किसी से संपर्क किया। ऐसे में बेवजह उसे फंसाया जा रहा है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद लॉरेंस विश्नोई को 16 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
जयपुर सेन्ट्रल जेल में किया जाएगा शिफ्ट
कोर्ट आदेश पर गुरुवार को लॉरेंस को कड़ी सुरक्षा के बीच में जयपुर सेन्ट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा। जेल प्रशासन की ओर से भी जेल में लॉरेंस को रखने और उसकी सुरक्षा को लेकर इंतजाम कर दिए हैं। जेल प्रशासन की माने तो ऐसे बदमाशों के लिए विशेष व्यवस्था की जाती हैं। उनका बैरक सामान्य बैरक से अलग रखा जाता हैं। यही नहीं जिस बैरक में लॉरेंस को रखा जाएगा, वहीं पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं।
जयपुर पुलिस ने की लॉरेंस से 14 दिन तक पूछताछ
जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने लॉरेंस को जी क्लब पर फायरिंग के मामले में जयपुर लेकर आई थी। लॉरेंस को बठिंडा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर लाया गया था। जयपुर में जयपुर कमिश्नरेट पुलिस,राजस्थान इंटेलीजेंस,एटीएस-एसओजी,दिल्ली से एनआईए सहित कई एजेंसियों ने एक साथ और अलग-अलग बैठक कर लॉरेंस से पूछताछ की थी। 14 दिन के रिमांड के दौरान लॉरेंस से पुलिस को हर जानकारी दी लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। वहीं पुलिस ने लॉरेंस के साथियों के भी ठिकानों पर छापा मारा था।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment