मनावर। नगर के दो वरिष्ठ मीडिया कर्मियों को साईकिल भेंट कर उन्हें स्थानीय रेस्ट हाउस पर सम्मानित किया गया। पिछले चालीस वर्षों से मीडिया के क्षेत्र में सकारात्मक पत्रकारिता करने वाले स्वप्निल शर्मा और इकबाल मंसूरी को प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन तथा समाज सेवा भागचंद पाटीदार के सौजन्य से उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टीआई कमलेश सिंगार, एएसआई राजेश हाड़ा,यातायात प्रभारी कन्नौजे, एआईजे के शाहनवाज शेख, फिरोज़ ख़ान आरके, प्रेस क्लब सचिव निलेश जैन, समाजसेवी जितेन्द्र नामदेव की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि हमारे क्षेत्र के दोनों सक्रिय और वरिष्ठ मीडिया कर्मी ने अपना अधिकांश जीवन साईकिल पर ही बिताया है। चाहे पत्रकारिता हो या अखबारों का वितरण, इन्होंने हमेशा साईकिल का ही इस्तेमाल किया है। इनकी इसी सादगी से ये नगर और मीडिया जगत मे सम्मान के पात्र बने हैं।
फोटो। मनावर में मीडिया कर्मियों को टीआई साईकिल भेंट करते हुए।
मनावर (जनक्रांति न्यूज़) रिपोर्टर फिरोज़ ख़ान आरके