वाईस ऑफ मीडिया ने पत्रकारों की दस सूत्रीय मांगों का देश के 23 राज्यो में सौपा ज्ञापन

By
On:
Follow Us

खंडवा ( जनक्रांति न्यूज़) जावेद एलजी : खंडवा। गंगा अटल सेवा। वाईस ऑफ मीडिया ने पत्रकारों की दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देश के 23 राज्यो से जुड़े 35 हजार पत्रकारों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप काले, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री फिरोज पिंजारी, राष्ट्रीय कार्यालीन सचिव दिव्या भोसले, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री श्री अश्विनी जी, उर्दू विग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती हारून नदवी, मुस्लमी विग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर शरीफ बागवान, मुस्लिम विग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम मध्य प्रदेश स्टेट के अध्यक्ष मसूद जावेद कादरी के दिशा निर्देश एवम मार्ग दर्शन में मंगलवार को देश भर के सभी  कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, जनसंपर्क अधिकारी आदि को ज्ञापन दिए गए। इसी श्रृंखला में मध्य प्रदेश स्टेट के कई जिले जिसमे खंडवा, इंदौर, दमोह,बुरहानपुर, मंडला,खरगोन बड़वानी, छतरपुर, राजगढ़ आदि कई जिलों मे जिलाध्यक्ष के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। खंडवा जिले में कलेक्टर महोदय की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर श्री काशीराम बरोड़े जी को मध्य प्रदेश स्टेट अध्यक्ष श्री मसूद जावेद कादरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। जिसमे मध्य प्रदेश स्टेट अध्यक्ष श्री मसूद जावेद कादरी ने ज्ञापन का वाचन किया। इस अवसर पर स्टेट कार्य वाहक मयंक शर्मा, निर्मल मंगवानी, योगेश मीढ़ा, विशाल नकुल एवम अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे। 

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment