घंसौर- जिले के अंतिम छोर में बसे घंसौर क्षेत्र के दिव्यांग जनों के उत्थान एवं उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र सुधार के लिए जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल के सराहनीय प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर में दिव्यांग शिविर का आयोजन सफल रहा। जहाँ घंसौर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आए दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने एवं नवीनीकरण करवाने की प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई वहीं इस पूरे शिविर को क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सफल बनाने में अपना अहम भूमिका निभाई। सुबह से ही घंसौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जहाँ दिव्यांग जनों की भारी भीड़ देखी गई वहीं इस पूरे आयोजन को लेकर जनपद पंचायत घंसौर के विभिन्न जनपद सदस्यों ने भी खुलकर सहभागिता निभाई जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार के साथ साथ घंसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी व्यवस्थाओं में जनपद सदस्यों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया । सुबह लगभग 11 बजे शुरू हुआ दिव्यांग शिविर में व्यवस्थाएं चाक चौबंद दिखी तो सचिव ,रोजगार सहायकों की हड़ताल के बाबजूद क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने बढ़चढ़कर शिविर को सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।
दिव्यांग शिविर में नोडल अधिकारी रही नदारत, उठे सवाल जनपद पंचायत घंसौर के विभिन्न ग्रामों में सोमवार को आयोजित होने वाले दिव्यांग शिविर को लेकर जहाँ विभिन्न सामाजिक संगठनों की जमकर तारीफ हुई तो वहीं दूसरी ओर शिविर से नदारत नोडल अधिकारी सुमन खातकर को लेकर भी क्षेत्रीय जनों ने सवाल खड़े किए आपको बता दें कि जनपद पंचायत घंसौर की सीईओ सुमन खातकर को जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने दिव्यांग शिविर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया था परंतु सोमवार को हुए आयोजन में वे नदारत दिखीं वहीं क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सवाल खड़े किए की इतने जिम्मेदार ओहदे में बैठकर भी सीईओ सुमन खातकर अपने कर्तव्यों एवं जिला कलेक्टर के आदेशों के प्रति इतनी लापरवाह कैसे हो सकती हैं । वहीं सीईओ द्वारा यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी वे जनपद पंचायत घंसौर में बहुत कम ही दिखाई देती हैं और जानकार सूत्र बताते हैं कि वे जानबूझकर शिविर से नदारद रहीं ताकि मीडिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की नजर उनपर पड़े और उन्हें कार्यवाही करके कहीं और भेज दिया जाए सूत्र बताते हैं कि सीईओ सुमन खातकर पिछले कई दिनों से जनपद पंचायत घंसौर से अपना तबादला करवाने की फिराक में हैं और वे जानबूझकर इस प्रकार के काम करतीं हैं ताकि उन्हें कार्यवाही कर अंयत्र भेज दिया जाए हालांकि जनपद पंचायत घंसौर में रहते हुए भी उनके कार्यकाल में कोई रोचक कार्य देखने नहीं मिले हैं इससे पहले वे केवलारी जनपद पंचायत में रहते हुए काफी सुर्खियां बटोर चूंकि हैं परंतु जब घंसौर जनपद पंचायत में सीईओ पद रिक्त हुआ तो उन्हें यहाँ भेज दिया गया हालफिलहाल क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल से उन पर कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया है।
शिविर में आए 274 नए आवेदन, 74 दिव्यांगों ने दिव्यांग प्रमाण पत्र नवीनीकरण करने दिया आवेदन
सोमवार को घंसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुए दिव्यांग शिविर का आयोजन सफल रहा और इसमें लगभग 275 आवेदन आए जिसमें 172 अस्थि बाधित ,40 दृष्टि बाधित, 21 श्रवण बाधित ,21आवेदन मानसिक बाधित के लिए प्राप्त हुए जिन्हें विशेषज्ञों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया है। आने वाले समय में इन्हें परीक्षण उपरांत प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे । जबकी शिविर में 74 दिव्यांगों ने अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र नवीनीकरण करने के लिए आवेदन किया जिनके आवेदन की जाँच के बाद कार्यवाही हेतु विभाग को भेज दिया गया है। जिले से आई स्वास्थ्य विभाग एवं डॉक्टरों की टीम ने जहाँ दिव्यांग जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामाजिक न्याय विभाग की टीम ने भी शिविर को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया जबकी सत्य साई सेवा संगठन घंसौर एवं जनअभियान परिषद घंसौर जैसे समाजिक संगठन के सदस्यों ने शिविर में सराहनीय योगदान दिया जिसकी चहु और प्रसंसा हो रही है।
इनकी रही अहम भूमिका सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर में आयोजित दिव्यांग में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य शिवांगी रामस्वरूप उईके, जिला पंचायत सदस्य गोवर्धन सिंगराम ,जनपद सदस्य चंद्रशेखर चतुर्वेदी, जनपद सदस्य सुखदेव पन्द्रे,जनपद सदस्य मनीराम ककोड़िया घंसौर ग्राम पंचायत की सरपंच विमला विष्णु तेकाम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही जनपद सदस्य चंद्रशेखर चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल दिन बुधवार को भी उपस्वास्थ्य केंद्र केदारपुर में दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया है जिसमें केदारपुर क्षेत्र के साथ साथ जो भी दिव्यांग हितग्राही घंसौर स्वास्थ्य केंद्र में किन्हीं कारणों से स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करवा पाए हैं वे केदारपुर में सम्मिलित हो सकते हैं।
– वतन ठाकुर, 8516 977051 (घंसौर) जिला सिवनी मध्य प्रदेश