जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, विधायक जोबट क्षेत्र श्रीमती सेना पटेल, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने संबोधित किया, हरी झंडी दिखाकर रथों को प्रस्थान कराया
अलीराजपुर, दिसंबर – प्रदेश सहित अलीराजपुर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम स्थल पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को लाइव सुना और देखा गया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश सहित अन्य राज्यों के विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम फतेह क्लब मैदान पर आयोजित हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन अवसर पर कार्यक्रम में सर्वप्रथम कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के पूरे आयोजन तथा जिले को प्राप्त 4 रथों के माध्यम से किये जाने वाले प्रचार प्रसार और योजना की जानकारी के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान ने उक्त यात्रा के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार, शिविर के माध्यम से पात्रताधारियों को योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। कार्यक्रम में विधायक जोबट एवं नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल ने यात्रा के माध्यम का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए योजनाओं से ग्रामीणों एवं नगरीय क्षेत्र के पात्रताधारियों को जोड़ने की बात कही। कार्यक्रम के अवसर पर अतिथिगण ने अलीराजपुर जिले को प्राप्त चार जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चोधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल, नपा उपाध्यक्ष श्री साबीर बाबा पार्षदगण सहित बडी संख्या में समूह से जुडी महिलाएं, विभिन्न योजनाओं के पात्रताधारीगण, स्कूली बच्चें, युवा, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। यात्रा में सम्मिलित रथों के माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर