विकासखंड खा गया मासूम बच्चों का मध्यान भोजन

By
On:
Follow Us
झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया झिरन्या क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले विकास खंड कालीकुंडी में आनेवाले प्राथमिक स्कूल में हो रही गड़बड़ी विकास खंड झिरन्या को भी अभी तक भनक नहीं लगी मात्र  विकास खंड से 9 -50 किलोमीटर पर भी मध्यान भोजन वितरण नहीं हो रहा है आप खुद ही समझदार हो कि पुरे विकास खंड कि दुरी कितनी है तों अब आप ही हमें बताओ कि क्या खाक पूरी विकासखंड में  मध्यान भोजन वितरण किया जा रहा होगा यह शिक्षा विभाग व विकासखंड अधिकारियों की मिली भगत व मासूम बच्चों न आगे पढ़े और आगे बढ़े मिशन कि तर्ज पर कार्य कर रहे हैं शासन व प्रशासन से इनके उज्जवल भविष्य के लिए लाखों रुपए दिए जाते हैं तो वह पैसा कहां जाता है इसका हिसाब कौन देगा
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment