क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े द्वारा वार्ड 1 में ट्यूबवेल खनन के स्थान का भूमिपूजन किया,ब्लाँक कांग्रेस कमेटी खेतिया के अध्यक्ष दिनेश सोनिस ने बताया रक्षाबंधन के अवसर पर विधायक सुश्री चंद्रभागा किराडे खेतिया के वार्ड क्रं.1 मे पेयजल की समस्या को देखते हुये पूर्व मे ट्यूबवेल हेतु राशि की घोषणा की गई थी जिसके बाद ट्युबवेल के स्थान पर भूमिपूजन किया गया।विधायक ने संतोषी माता मंदिर मे पुजन कर कार्य प्रारंभ करवाया तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहाँ कि वार्डवासियों की मांग एवम पेयजल समस्या को देखते हुये ट्युबवेल की मांग कि थी वो आज मैंने पुरी कर दि है।इसलिये आगामी समय मे विधानसभा चुनाव मे आप सभी कांग्रेस का साथ दो यदि कांग्रेस सरकार बनती है तो नारी सम्मान योजना के अंतर्गत 1500 रुपये प्रतिमाह प्रत्येक महिलाओं को,500 रुपये मे गैस सिलेंडर 100 युनिट तक बिजली बील माफ तथा 200 युनिट बील हाफ,शेष रहे किसानों का कर्जमाफी ,पुरानी पेंशन को चालु करना आदि घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा।ट्युबवेल खनन के भूमिपूजन के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबु रतन चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सर्वेश्वर पटेल,जिला सचिव दिलीप आरंभी,जिला सचिव भगवान चौधरी, बिहारीलाल चौहान,देवमन निकुम ,सुदेश भावसार, संजय निकुम,रमेश येसिकर आय. टी सेल ब्लॉक अध्यक्ष अंतिम हरसोला, युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अभिमन्यु गोस्वी, इमरान कुरैशी,संतोष चौधरी,आनंद हरसोला फारुख बेलिम,फारुख ठेकेदार, अजहर शेख,रामू पदमोर,किशोर चौधरी, कृष्षा सुर्यवंशी विजय,येसिकर, चेतन सोनिस,राधेश्याम बैरागी सहित वार्ड के वरिष्ठजन , युवा साथी तथा मातृशक्ति सहित ग्रामीण करणपुरा सरपंच गुलाबसिंह तरोले, डोगरसिंह तरोले, संजय चौहान उपस्थित थे।
पानसेमल तहसील जन क्रांति न्यूज़ से संदीप पाटिल 7869458143