अलीराजपुर उपसंभाग के समस्त शाखा डाकघरों के ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। अखिल भारतीय डाक सेवक संघ एवम नेशनल यूनियन ग्रामीण डाक सेवक के केंद्रीय मुख्यालय के आह्वान पर अलीराजपुर उपसंभागीय डाकघर के बाहर डाक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया। डाक कर्मियों ने बताया की जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेंगी।
जिसमे चतरसिंह बघेल, कमलेश धारवा, सिलवंत सिंह रावत, रितेश रावत, रायसिंह डावर, रमेश तोमर, दिलू बारिया, फिरोज मकरानी, अंशुल मुदोतिया, धीरज पोरवाल, हरिओम, सुबला भाई, संदीप,विक्रम, नेहा, शीतल,माही, विष्णु,राकेश वास्कले , भूपेंद्र चौहान जयवीर प्रजापति, आशीष, विकाश, मनीष आदि डाककर्मी उपस्थित रहें।
एमपी जन क्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो अलीराजपुर मुस्तकीम मुगल की खास रिपोर्ट