वैश्य महासम्मेलन की बैठक संपन्न 8 फरवरी को होगा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

By
On:
Follow Us


 

WhatsApp Group (16K+)Join Now
Telegram Group (87K+)Join Now

एमपी जनक्रांति समाचार (कटनी)- वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई की बैठक युवा इकाई के अध्यक्ष हितेश बिलैया के घर पर संपन्न हुई। जिसमें नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हितेश बिलैया एवम नवनियुक्त संभाग अध्यक्ष रजत जैन का पूर्व युवा इकाई अध्यक्ष एवम् पार्षद सचिन बहरे ने शाल, श्रीफल एवम् माला पहनाकर सम्मान किया। बैठक में रक्तदान शिवर के लिए अंकित जैन को सर्व सहमति से कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया। 8फरवरी को होने वाले रक्तदान शिवर में सभी सदस्य ने बड़ चडकर हिस्सा लेने एवम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। बैठक में पार्षद सचिन बहरे, प्रीतेश बिलैया, जिला प्रभारी अग्रज लहरिया, रजत जैन, हितेश बिलैया, प्रभांशु वैश्य, अंकित जैन, अंशुल बहरे, नीरज सेठिया, गौरव गुप्ता, आयुष मोदी,  नीरज गुप्ता, श्रेयांश बरसैंया, अनुराग सोनी, श्रजन चौदहा एवम अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 

जिला कटनी मध्य प्रदेश

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment