शनिवार रविवार की दरमियानी रात्रि में गरज के साथ तेज हवा अंधी बारिश से किसानों को फसले हुई चौपट

By
On:
Follow Us

खरगोन (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया खरगोन जिले में भगवानपुरा। बीती रात भगवानपुरा क्षेत्र में हुई मावठे की बारिश ने किसानों की बनी बनाई मेहनत पर पानी फेर दिया। वही तेज हवा अंधी के चलते क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ खेत में लगी गेहूं चने की फसलें काफी प्रभावित हुई है अधिकतर स्थानों पर गेहूं की खड़ी फ़सल अड़ी पड़ गईं । वही निकालने के लिए काटकर रखी  गेहूं की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। जिससे कि किसानों में मायूसी छा गईं। बता दे कि गत रात्रि में अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है । नगर सहित आसपास के इलाकों में  बारिश होने के समाचार मिले है साथ ही फसलों पर भी इसका असर पड़ा है। वहीं मौसम में बदलाव के चलते मावठे की बारिश होने से किसानों में मायूसी छा गईं । आपको बता दे कि इस समय क्षेत्र में किसान गेहूँ की फसल कटाई में लगे हुए है। अधिकतर जगहों पर गेहूँ की उपज खेतो में ही पड़ी हुई है तो कुछ स्थानों पर गेहूँ निकलना अभी बाकी है। किसान सुरसिंह सुभाष आदि ने बताया कि गेहूँ की फसल इस समय पूरी तरह तैयार हो चुकी है ऐसे में मावठा गिरने से किसानों की मेहनत पर पानी फेर गया। भगवानपुरा मोहना बागदरा मांडवखेड़ा बहादरपूरा धुलकोट पीपलझोपा  कुमारखेड़ा मोहना अंबाखेड़ा थरडपूरा काकड़िया करही आदि ग्रामों में किसानों के खेतों में गेहूं चने की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं किसानों ने नष्ट हुई फ़सल का सर्वे करवाकर प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment