शासकीय महाविद्यालय जोबट की जन भागीदारी अध्यक्ष विशालजी रावत कीउपस्थिति में बैठक संपन्न

By
On:
Follow Us


 

 जोबट शासकीय महाविद्यालय में जोबट में जन भागीदारी सामान्य बैठक जन भागीदारी अध्यक्ष विशाल जी रावत की उपस्थिति में कहीं प्रस्ताव के साथ बैठक संपन्न हुई

बैठक में पारित प्रस्ताव की समीक्षा एवं अनुमोदन

जून जुलाई के प्रस्तावित NAAC द्वारा महाविद्यालय के निरीक्षण के पूर्व भौतिक एवं डिजिटल संरचना पर विचार

 दो स्मार्ट क्लास रूम विकसित करने के लिए 2 एलसीडी प्रोजेक्टर वॉल माउंट स्क्रीन कक्षा हेतु 100 डयूल डेस्क  एवं ग्रीन बोर्ड

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप प्रयोगशालाओं के अन्य हेतु विचार प्राचार्य चैंबर में रिनोवेशन फर्नीचर एवं महाविद्यालय में रंगई पुताई तथा मरमत पर प्रस्ताव रखा

महाविद्यालय में NCC प्रारंभ करने हेतु आवश्यक प्रयास

2024 2025 में महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 850 से बढ़कर 15 00 तक वृद्धि करना

सत्र 2024 2025 में शवितीय योजना अंतर्गत BA बीएससी बीकॉम में कंप्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रम एवं बीएससी बायोटेक्नोलॉजी बीएससी माइक्रोबायोलॉजी तथा BBA पाठ्यक्रम प्रारंभ करने तथा शवित्य 

शुल्क के निर्धारण के प्रस्ताव पर चर्चा

महाविद्यालय के मुख्य भवन के समक्ष भूमि पर विद्यार्थी हेतु सेट तैयार करवा कर सीमेंट की कुर्सियां एवं मुख्य भवन के समक्ष भूमि पर पीडब्ल्यूडी के माध्यम से पेवस ब्लॉक लगाए जाने की व्यवस्था महाविद्यालय में पानी के लिए आरो यूनिट तथा प्रयोगशाला पुस्तकालय सीसी टीवी कैमरा आदि के प्रस्ताव दिए गए

बैठक में उपस्थित  जोबट SDM वीरेंद्र सिंह बघेल जोबट जनपद सीईओ लाखन सिसोदिया  पीडब्ल्यूडी अधिकारी के साथ जोबट संजय वाणी खट्टाली मंडल अध्यक्ष मुकेश राठौड सांसद प्रतिनिधि आशीष राठौड नरेंद्र मंडलोई एवं  कर्मचारी गण उपस्थित रहे

खलील मंसूरी जोबट तहसील रिपोर्टर 

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment