नोहर/हनुमानगढ़/राजस्थान/29मार्च। विहिप नोहर प्रखंड मंत्री दिलीप सोनी के पिता सुरेशचंद्र सोनी (गुरु जी) के देहांत के बाद यहां नीली कोठी वाली गली में सोनी निवास पर शोक बैठक में पधारें विहिप प्रान्त सह संयोजक आशीष पारीक ने सर्वप्रथम दिवंगत आत्मा को नमन किया और इस दुःखद घड़ी में दलीप सोनी एवं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही उन्होंने प्रखंड मंत्री दलीप सोनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शोक स्वरूप होने के बाद भी आपने श्रीरामोत्सव धर्मयात्रा में सभी रामभक्तों एवं कार्यकर्ताओं का जो उत्साहवर्धन किया वह बहुत ही सराहनीय रहा। यहां से प्रान्त सह संयोजक पारीक स्थानीय प्राचीन शिवमन्दिर पाठशाला में पहुंचें और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा संपूर्ण देश में हिन्दू नववर्ष से लेकर हनुमान जयंती तक राममय माहौल तैयार किया जाता है। जिसमें जन आस्था का सैलाब उमड़ता है। हम देख रहे पिछलें कुछ समय से संपूर्ण देश में हिंदुत्व का वातावरण बन रहा है। श्रीरामोत्सव धर्मयात्राओं के माध्यम से हम सब हिन्दू समाज इकठ्ठे होकर जब राम नाम को गुंजायमान करते हैं तो सबको यह लगता है कि हिंदुत्व जो हैं एक बड़े स्तर पर जा रहा हैं। इस बार नोहर की विशाल धर्मयात्रा ने पिछलें सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले है। यह एक अनुशासित, सफल ऐतिहासिक धर्मयात्रा रही। यह हमारे हिंदुओं का समरस, एकात्म, एकभाव से ही संभव हो पाया है। नोहर की धर्मयात्रा अपने आप में अभूतपूर्व है, हिन्दू एकता का नया संकेत है। वही अगले वर्ष की धर्मयात्रा ओर भी भव्य रहने वाली हैं क्योंकि हमारे आराध्य राम पूर्ण वैभव के साथ अपने अयोध्या धाम मंदिर में प्रतिष्ठित होगें। यह विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के साथ संपूर्ण हिन्दू समाज के लिए गौरवमय विषय है। विदेशी मीडिया भी हमारी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बड़े-बड़े आर्टिकल छाप रहा है। उन्होंने नोहर प्रखंड के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित संपूर्ण हिन्दू समाज का सफल श्रीरामोत्सव धर्मयात्रा आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया तथा जिलें में आगामी आयोजित अन्य तहसीलों की धर्मयात्राओं के बारे में जानकारी प्रदान की और सभी में जन भागीदारी हेतु आह्वान किया। इस मौके पर विहिप नोहर सहमंत्री नरेन्द्र सांखी, बजरंग दल प्रखंड संयोजक राकेश जोशी, जिला गौरक्षादल प्रमुख अनिल पारीक व डॉ भूपेन्द्र सैनी आदि उपस्थित रहे।
नरेन्द्र शर्मा सांखी
9929439504
तहसील- नोहर
जिला- हनुमानगढ़
राज्य- राजस्थान






